Maharashtra Rains: मुंबई-पुणे समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, तटीय जिलों को अलर्ट पर रहने का निर्देश, NDRF तैनात
Maharashtra Heavy Rainfall Alert: महाराष्ट्र में मानसून के सक्रीय होने से कई जिलों में मूसलाधार बारिश हो रही है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई, ठाणे, पालघर, रायगढ़, रत्नागिरी, सिंधुदुर्ग, पुणे, बीड, लातूर, जालना, परभणी और महाराष्ट्र के कई अन्य क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) ने सोमवार को तटीय जिलों के प्रशासन को अलर्ट पर रहने का निर्देश दिया है। दरअसल कुछ नदियों के भारी बारिश के कारण खतरे के निशान को पार करने की संभावना जताई जा रही है। यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में मानसून की रफ्तार होगी तेज, मौसम विभाग ने की मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी
आज नवी मुंबई के कुछ हिस्सों में बारिश के बाद खंडेश्वर रेलवे स्टेशन पर जल भराव हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों ने साझा किया-
इस बीच, पालघर जिला प्रशासन ने 6 जुलाई तक भारी बारिश के मद्देनजर नागरिकों से सावधानी बरतने की अपील की है। अधिकारियों ने लोगों को क्षेत्र में मछली पकड़ने और जलाशयों के पास नहीं जाने के लिए कहा है। पालघर जिले के आपदा प्रकोष्ठ के प्रमुख विवेकानंद कदम ने कहा कि लोगों को अपने मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है, जबकि पहाड़ियों के साथ-साथ नदियों के किनारे रहने वालों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित करने के लिए कहा गया है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/QzNpSPU
Post A Comment
No comments :