Monkeypox का संदिग्ध मरीज जांच में निकला निगेटिव, अस्पताल से मिली छुट्टी
एक वरिष्ठ चिकित्सक ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जांच में गाजियाबाद का 30 वर्षीय व्यक्ति चिकनपॉक्स से पीड़त है और उसे मंगलवार को दिल्ली सरकार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिसे मंकीपॉक्स के लिए निर्धारित किया गया है। उसे ज्वर था एवं शरीर पर फफोले थे।
एलएनजेपी के चिकित्सा निदेशक सुरेश कुमार ने कहा, दो दिन पहले मंकीपॉक्स के संदिग्ध मामले (मरीज) को एलएनजेपी लाया गया था। उसकी (जांच) रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उसकी छुट्टी दे दी गई।
इस बीच, कुमार ने कहा कि मंकीपॉक्स के सामने आए पहले मामले (मरीज) के नमूने पुणे के विषाणु विज्ञान संस्थान भेजे गए हैं। यह मरीज फिलहाल अस्पताल में है।
निदेशक ने कहा, उसके अहम जैव मापदंड स्थिर सामान्य हैं और घाव ठीक हो रहे हैं। देश में मंकीपॉक्स के चार मामले सामने आए हैं जिनमें तीन मरीज केरल में हैं।(भाषा)File photo
from समाचार https://ift.tt/edCNcRx
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :