चीन में मिले जूनोटिक लैंग्या वायरस से 35 लोग संक्रमित, संक्रमण का खतरा नहीं
प्राप्त जानकारी के अनुसार लैंग्या हेनिपा वायरस चीन के शनडोंग और हेनान प्रांत में पाया गया और यह जानवरों व इंसानों को संक्रमित कर रहा है। ताइवानी अधिकारियों के अनुसार अभी तक हमने जो भी अध्ययन किया है, उसमें यह नहीं पाया गया है कि यह वायरस मानव से मानव तक फैल रहा है। हम अभी और अध्ययन कर रहे हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि संक्रमित व्यक्ति के साथ रहने के बाद यह वायरस किस तरह का व्यवहार कर रहा है?
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/JK6OTQq
via IFTTT
Post A Comment
No comments :