Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

मुस्तफा जमील की 500 मीटर लंबी कुरान ने बनाया नया वर्ल्ड रिकॉर्ड

जम्मू। बांडीपोरा जिले के गुरेज के रहने वाले 27 वर्षीय मुस्तफा इब्न जमील ने 500 मीटर के स्क्राल पेपर पर सुलेखन (कैलीग्राफी) के जरिए कुरान लिखी है, जिसे अब लिंकन बुक ऑफ रिकॉर्ड ने एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड करार दिया है। मुस्‍तफा अब इसे गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल करवाने की कोशिशों में जुटे हैं।

जानकारी के लिए मुस्तफा को इस काम में सात महीने लगे। मुस्तफा का दावा है कि उनकी उपलब्धि को लिंकन बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है। लिंकन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर इसका उल्लेख किया है। कागज की चौड़ाई 14.5 इंच और लंबाई 500 मीटर है।

मुस्तफा ने बताया कि मैट्रिक पास नहीं कर पाने के बाद उन्होंने सुलेखन का काम शुरू किया क्योंकि वह गणित में कमजोर थे और हमेशा रिश्तेदारों और अन्य ग्रामीणों के ताने झेलते थे। इसने उन्हें कुछ अनोखा करने के लिए प्रेरित किया।

उन्‍होंने कहा कि शुरू में उन्होंने अपनी लिखावट में सुधार के लिए सुलेख का काम शुरू किया। सबसे पहले उन्होंने वर्ष 2017-18 में कुरान के एक अध्याय के साथ शुरुआत की और ऐसा करके उन्‍हें आनंद मिला। इसमें उन्हें 11 माह लगे।

मुस्तफा इब्न जमील ने कहा कि खुदा के फजल से मैं ऐसा कर पाया हूं। मैंने पिछले साल पाक कुरान की किताबत का फैसला किया था। लगभग दो माह मुझे कैलिग्राफी जिसे किताबत कहते हैं, के लिए विशेष कागज तलाशने में लग गए। यह कागज मैंने दिल्ली स्थित एक फैक्टरी से मंगवाया।

किताबत के लिए मुझे एक खास स्याही भी चाहिए थी। मैंने इसी साल जून में पाक कुरान की किताबत पूरी की है। इसका नक्श लिखने में तीन माह का समय लगा है जबकि इसके बाहरी किनारों बार्डर की डिजाइनिंग में लगभग एक माह का समय लगा है। मैंने पूरे रोल का लैमिनेट कराया है। इस पूरे काम पर करीब 2.5 लाख रुपए का खर्च आया है। मेरी दिली तमन्ना थी कि मैं पाक कुरान लिखूं।

शुरू में मैंने किताबत को अपनी लिखाई सुधारने के लिए अपनाया था। इसके बाद मैंने कुरान के कुछ हिस्सों की किताबत की। इससे मुझे एक रुहानी खुशी का अहसास हुआ। फिर मुझे लगा कि मुझे खुदा ने जो खूबी बख्शी है, उसका इस्तेमाल कुछ खास करने के लिए किया जाना चाहिए। उन्‍होंने बताया कि मेरे हाथ से लिखा कुरान 450 पन्नों का है और प्रत्येक पन्ना 14.5 इंच चौड़ा है। पूरे कुरान का वजन करीब 21 किलो है।

उन्‍होंने कहा कि मैंने इस काम में हालांकि किसी पेशेवर व्यक्ति की सहायता नहीं ली है, लेकिन मैं नियमित रूप से एक मुफ्ती से अपने काम की जांच कराता था ताकि किसी तरह की त्रुटि न रहे। उन्होंने मेरे काम को मंजूरी दी। मेरे परिवार ने भी इस काम में पूरा साथ दिया है।
फोटो सौजन्‍य : सोशल मीडिया


from समाचार https://ift.tt/ZFhqXrv
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]