पंजाब विधानसक्षा अध्यक्ष के सुरक्षाकर्मियों ने ट्रक चालक को बेरहमी से पीटा
अमृतसर, 12 अगस्त। पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवान के सुरक्षाकर्मियों ने बृहस्पतिवार को यहां एक ट्रक चालक की उस समय बेरहमी से पिटाई कर दी जब उसने कथित तौर पर अध्यक्ष की कार को अपने वाहन से टक्कर मार दी थी। सोशल मीडिया पर सामने आए कथित घटना के एक वीडियो के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने पहले ट्रक चालक को वाहन के केबिन के अंदर पीटा और फिर बाहर निकालकर सार्वजनिक रूप से बेरहमी से उसकी पिटाई की। उक्त घटना अमृतसर-जालंधर बाईपास रोड पर डाबरजी गांव के पास हुई।
इस सड़क पर निर्माण कार्य चल चल रहा था और सड़क का केवल एक हिस्सा यातायात के लिए चालू था। प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि नतीजतन, ट्रक चालक के लिए अध्यक्ष के काफिले को सुरक्षित रास्ता देना मुश्किल था। बाद में एक आधिकारिक बयान में संधवान ने मामले की स्वतंत्र जांच की मांग की। उन्होंने कहा कि ट्रक चालक के साथ उनके सुरक्षाकर्मियों की तीखी बहस हुई, जिसके लिए उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा, हालांकि, प्रत्येक वाहन चालक को सड़क पर उचित व्यवहार करना चाहिए और यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/qcXK8dT
via IFTTT
Post A Comment
No comments :