ED ने लंबी पूछताछ के बाद शिवसेना नेता संजय राउत को किया गिरफ्तार
हालांकि उनके वकील ने इससे इंकार किया था। घर पर नौ घंटे तक तलाशी ली और लंबी पूछताछ के बाद उन्हें शाम को एजेंसी के दक्षिण मुंबई कार्यालय ले जाया गया था। शिवसेना के सांसद संजय राउत ने रविवार को दक्षिण मुंबई में स्थित प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कार्यालय में प्रवेश करने से पहले कहा कि वे झुकेंगे नहीं और न ही पार्टी छोड़ेंगे।
ALSO READ: ED दफ्तर के बाहर शिवसेना सांसद संजय राउत बोले- 'झुकूंगा नहीं, गिरफ्तार हो जाऊंगा'...
ईडी की एक टीम ने धनशोधन से संबंधित मामले की जांच के सिलसिले में रविवार को राउत के घर पर छापेमारी की थी। खबरों के मुताबिक राउत के घर से ईडी (ED) ने 11.50 लाख रुपए की नकदी जब्त की थी। ईडी ने राउत के खिलाफ कई समन जारी करने के बाद यह कार्रवाई की।
आखिरी समन 27 जुलाई को भेजा गया था। ईडी ने राउत को मुंबई की एक पात्रा 'चॉल' के पुनर्विकास और उनकी पत्नी व 'सहयोगियों' से संबंधित लेन- देन में कथित अनियमितताओं से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/OZcvgkE
via IFTTT
Post A Comment
No comments :