MP Toll Plaza Video : कागजात मांगे तो गाड़ी वाले ने महिला टोल कर्मचारी को जड़ दिया थप्पड़; VIDEO
यह घटना शनिवार दोपहर ब्यावरा देहात थाना क्षेत्र के राजगढ़-भोपाल मार्ग पर टोल प्लाजा पर हुई। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
#Rajgarh, #MadhyaPradesh: Man slaps woman #tollplaza employee. She retaliates.
— Aman Dwivedi (@amandwivedi48) August 21, 2022
Hope MP police will take strict action against the man. pic.twitter.com/hEol3x99KB
ब्यावरा देहात थाने के प्रभारी रामकुमार रघुवंशी ने बताया कि जरकाड़िया खेड़ी गांव के रहने वाले राजकुमार गुर्जर ने टोल प्लाजा पर काम करने वाली एक महिला कर्मचारी को इसलिए थप्पड़ मारा क्योंकि उसने स्थानीय रहवासी होने के कारण रोड टैक्स में छूट लेने के लिए आधार कार्ड दिखाने को कहा था।
अधिकारी ने कहा कि गुर्जर के वाहन पर इलेक्ट्रॉनिक टोल भुगतान प्रणाली-फास्टैग नहीं लगा था। गुर्जर ने महिला कर्मचारी से कहा कि वह स्थानीय ग्रामीण है, जिसकी पुष्टि करने के लिए उनसे आधार कार्ड मांगा गया था।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने फरार गुर्जर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है।
from समाचार https://ift.tt/E2aFdsw
via IFTTT
Post A Comment
No comments :