NIA ने मुंबई में अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के करीबी छोटा शकील के रिश्तेदार को किया गिरफ्तार
एजेंसी ने दावा किया कि कुरैशी ने ‘डी कंपनी की आतंकवादी गतिविधियों को आगे बढ़ाने के वास्ते धन जुटाने के लिए संपत्ति के सौदे और विवाद निपटान के जरिए शकील के नाम पर भारी मात्रा में धन उगाही में सक्रिय भूमिका निभाई है। NIA ने सलीम कुरैशी से उस समय भी गहन पूछताछ की थी। NIA ने दाऊद इब्राहिम, छोटा शकील और इस गैंगस्टर के करीबी लोगों के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की थी।
एफआईआर के अनुसार दाऊद ने पाकिस्तान में बैठे-बैठे ही भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए एक स्पेशल यूनिट का गठन किया था। इस यूनिट का काम भारत में राजनेताओं को निशाने पर लेकर उन पर हमला करना था। FIR के मुताबिक दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील ने पाकिस्तान में बैठकर ही भारत में दंगे फैलाने की साजिश भी रची थी।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/knO0yEU
via IFTTT
Post A Comment
No comments :