Samsung ने भारत में ‘Galaxy Z Fold 4’ की बुकिंग शुरू की
सैमसंग ने एक बयान में कहा कि चौथी पीढ़ी के मुड़ने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड4 और गैलेक्सी जेड फ्लिप4 देश में सभी खुदरा स्टोर पर बुकिंग के लिए उपलब्ध है।
कंपनी के अनुसार 12जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आने वाले गैलेक्सी जेड फोल्ड4 संस्करण की कीमत 1,54,999 रुपए रखी गई है।
12 जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण की कीमत 1,64,999 रुपए और 12 जीबी तथा एक टीबी की स्टोरेज वाले इस स्मार्टफोन की कीमत 1,84,999 रुपए है।
सैमसंग ने पिछले साल गैलेक्सी जेड फोल्ड3 के 12 जीबी रैम और 256 जीबी वाले संस्करण को 1,49,999 रुपए और 12 जीबी तथा 512 जीबी स्टोरेज वाले संस्करण को 1,57,999 रुपए में पेश किया था।
from टेक्नोलॉजी https://ift.tt/SVKaBfn
Labels
Technology
Post A Comment
No comments :