हिजाब विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने कहा, हम धैर्य खो रहे हैं, 1 घंटे में खत्म करें दलीलें
न्यायमूर्ति हेमंत गुप्ता और न्यायमूर्ति सुधांशु धूलिया की पीठ ने याचिकाकर्ताओं में से एक के लिए पेश वरिष्ठ अधिवक्ता हुजेफा अहमदी से कहा, हम आप सभी को एक घंटे का समय देंगे। आप इसे खत्म कर दें। अब, यह सुनवाई का ‘ओवरडोज’ है।
पीठ ने कहा कि कई वकील पहले ही उसके सामने अपनी दलीलें रख चुके हैं। इसने कहा, हम अपना धैर्य खो रहे हैं।अहमदी ने पीठ की प्रशंसा करते हुए कहा, मुझे अवश्य कहना चाहिए कि आपने (खंडपीठ ने) हमें बेहद धैर्य के साथ सुना है। पीठ ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, क्या आपको लगता है कि हमारे पास कोई और विकल्प है?
सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और कर्नाटक के महाधिवक्ता प्रभुलिंग के. नवदगी और अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल केएम नटराज ने राज्य सरकार की ओर से दलील दी, जबकि वरिष्ठ वकीलों दुष्यंत दवे और सलमान खुर्शीद ने मुस्लिम याचिकाकर्ताओं का पक्ष रखा।(भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/cSzom4w
via IFTTT
Post A Comment
No comments :