Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

वेबदुनिया के 23 वर्ष पूर्ण होने पर दिग्गजों की शुभकामनाएं

विश्व के पहले हिन्दी वेब पोर्टल वेबदुनिया ने 23 सितंबर, 2022 को अपनी स्थापना के 23 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर एनजीटी के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद, हनुमानगढ़ी अयोध्या के महंत राजू दास, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय ज्योति विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पांडेय समेत अन्य दिग्गजों ने वेबदुनिया के 23 वर्ष पूर्ण होने पर शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

 

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) के सदस्य डॉ. अफरोज अहमद शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वेबदुनिया के सफल 23 वर्ष पूर्ण होने के मौके पर मैं सभी कर्मचारियों और उन महानुभावों का मुबारकबाद पेश करता हूं जिन्होंने हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए वेबदुनिया की शुरुआत की। साथ ही उन्हें भी मुबारकबाद देते हैं जिन्होंने देश-विदेश मे वेबदुनिया को पसंद किया।

जाने-माने ज्योतिषी व रत्न विशेषज्ञ राकेश जैन ने वेबदुनिया को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस तरह से वेबदुनिया ने अपने सफलता के 23 वर्ष पूरे किए हैं। इसके लिए वेबदुनिया परिवार व इसके लाखों-करोड़ों पाठकों और दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं। मेरी कामना हैं कि वेबदुनिया का परचम विश्व भर में लहराए एवं उसके पाठक और दर्शक करोड़ों से अरबों हो जाएं।

 

प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र काशी हिन्दू विश्वविद्यालय ज्योतिष विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विनय कुमार पांडेय ने 23 वर्ष पूर्ण करने पर वेबदुनिया परिवार का अभिनंदन करते हुए कहा कि मैं बधाई देता हूं और शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं कि आप राष्ट्र भाषा हिंदी में वेब पोर्टल का 23 वर्षों से सफलतापूर्वक संचालन किया। मैं बाबा विश्वनाथ से प्रार्थना करता हूं कि यह वेब पोर्टल ऐसे ही अपनी प्रगति के पथ पर अग्रसर होते हुए दुनिया के सफलतम वेब पोर्टल में स्थापित हो।

 

अयोध्या से सिद्ध पीठ हनुमान गढ़ी के महंत राजू दास ने वेबदुनिया के 23 वर्ष पूरे होने पर अपनी मंगलकामनाएं देते हुए कहा कि यह सफलता की सीढ़ियों पर निरंतर आगे बढ़ता रहे। वेबदुनिया परिवार व उसके पाठकों और दर्शकों को हार्दिक मंगलकामनाएं। 

 

अबू धाबी (यूएई) स्थित आईईआरएफ के डायरेक्टर विवेक तिवारी ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मां हिन्दी को सम्पूर्ण विश्व में गौरवान्वित करने के लिए वेबदुनिया परिवार को बहुत-बहुत शुभकामनाएं व बधाई। इसी तरह से विश्व में हिंदी का परचम लहराएं।

 

सर्वोच्च न्यायालय की जानी-मानी अधिवक्ता संगीता सिंह ने वेबदुनिया के शानदार 23 वर्ष पूरे होने पर कहा कि जिस शानदार ढंग से विश्व के पहले हिंदी न्यूज पोर्टल वेबदुनिया ने सफलता के 23 वर्ष पूरे किए हैं, उसके लिए उनके पदाधिकारियों और कर्मचारियों को असीम शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कामना करती हूं कि इसकी सफलता का करंवा यूं ही आगे बढ़ता रहे। 

 

देश के जाने-माने उद्योगपती व गोल्डी समूह के प्रबंध निदेशक सुरेंद्र गुप्ता ने भी वेबदुनिया के 23 वर्ष पूरे होने पर अपने शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। 

 

करणी सेना गुजरात के प्रदेशाध्यक्ष एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राज शेखावत ने अपनी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि करणी सेना क़ी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं। यह न्यूज पोर्टल इसी तरह उन्नति करते हुए विश्व में हमारे देश का नाम ऊंचा करता रहे। 

 

उत्तर प्रदेश पेट्रोलियम एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने वेबदुनिया के 23 वर्ष पूरे होने पर अपनी शुभकामनाएं  देते हुए कहा कि वेबदुनिया के पदाधिकारियों, कर्मचारियों व इसके लाखों-करोड़ों दर्शकों को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई। अयोध्या में बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी ने भी अपनी शुभकामनाएं दी हैं।



from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/DwS9VRI
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]