Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली पुलिस की 8 घंटे तक पूछताछ, जानिए एक्ट्रेस से क्या हुए सवाल-जवाब

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े रंगदारी के मामले के सिलसिले में बुधवार को दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा के सामने पेश हुईं। खबरों के मुताबिक अभिनेत्री से करीब 8 घंटे तक पूछताछ की गई। अधिकारियों ने बताया कि श्रीलंका की नागरिक फर्नांडीज तीसरा समन जारी होने के बाद जांच में शामिल हुईं।

 

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभिनेत्री के संग पिंकी ईरानी थीं। ईरानी ने ही फर्नांडीज़ का सुकेश चंद्रशेखर से कथित रूप से परिचय कराया था। 

 

‘हाउजफुल 3’ अभिनेत्री से सोमवार को जांच में शामिल होने के लिए कहा गया था लेकिन उन्होंने पहले से तय प्रतिबद्धाताओं का हवाला दिया और अन्य तारीख देने की गुजारिश की थी। खबरों के मुताबिक अधिकारियों ने बताया कि जैकलीन से मकोका मामले में पूछताछ की है। सुकेश से किस तरह जैकलीन ने गिफ्ट लिए थे। किस तरह उनका इस्तेमाल किया। इसी से जुड़े सवाल पूछे गए।

 

इस महीने के शुरुआत में बॉलीवुड की अन्य अभिनेत्री नोराह फतेही से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने इस मामले में 6-7 घंटे तक पूछताछ की थी और उनका बयान दर्ज किया था। नोराह से पहले भी पूछताछ की गई थी।

 

चंद्रशेखर फिलहाल जेल में है। उस पर रसूखदार लोगों सहित कई लोगों के साथ ठगी करने का आरोप है। इसमें फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रमोटर शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह भी शामिल हैं।

 

ईडी ने 17 अगस्त को दायर किए आरोप पत्र में चंद्रशेखर से जुड़े कई करोड़ रुपए के धनशोधन मामले में फर्नांडीज़ को आरोपी के तौर पर नामज़द किया है। ईडी के मुताबिक, फतेही और फर्नांडीज़ ने चंद्रशेखर से महंगी कारें और अन्य तोहफे लिए थे।

 

पूछताछ खत्म होने के बाद एक्ट्रेस को अपनी कार में ईओडब्ल्यू कार्यालय से निकलते देखा गया। बता दें कि जैकलीन फर्नांडीज श्रीलंकाई नागरिक हैं। 200 करोड़ रुपए के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में तीसरा समन जारी होने के बाद एक्ट्रेस जांच में शामिल हुईं।



from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/joWLxzH
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]