Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

पर्यटन विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में महाराष्ट्र को मिला दूसरा स्थान

मुंबई. पर्यटन सुविधाओं के विकास मामले में महाराष्ट्र को बड़ी कामयाबी मिली है। महाराष्ट्र पर्यटन को पहली बार सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में दूसरा स्थान सहित कुल नौ राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हैं। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने नई दिल्ली के विज्ञान भवन में मंगलवार को होटल, टूर ऑपरेटर, टूर गाइड, ग्रामीण टूरिज्म आदि कटेगरी के पुरस्कार प्रदान किए। महाराष्ट्र पर्यटन के संयुक्त निदेशक डॉ. धनंजय सावलकर ने उप-राष्ट्रपति से यह पुरस्कार हासिल किया। समारोह में केंद्रीय पर्यटन मंत्री जी. किशन रेड्डी और सचिव अरविंद सिंह भी मौजूद थे। वहीं, यशवंतराव चव्हाण प्रतिष्ठान में आयोजित समारोह में राज्य के पर्यटन मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने कहा कि महाराष्ट्र में ऐतिहासिक किले, मुंबई से लेकर गोवा तक फैला कोंकण का समुद्री किनारा, आस्था के केंद्र मंदिर और कई विश्व धरोहर हैं। पर्यटन क्षेत्र के विकास में उल्लेखनीय योगदान करनेवालों का लोढ़ा ने सम्मान किया। अमृता फडणवीस और गायक शंकर के पर्यटन गीत का लोकापर्ण भी उन्होंने किया। पर्यटकों को आकर्षित करने से जुड़ी मुहिम के तहत लोढ़ा ने मायानगरी के 200 पर्यटन स्थलों को समेटे 75 वीडियो, अनलिमिटेड महाराष्ट्र पॉडकास्ट, टीवी मुहिम आदि की शुरुआत भी की।

 

इन्हें मिला पुरस्कार
पुरस्कार विजेताओं में पर्यटन स्थल पर नागरिक प्रबंधन के लिए पंचगनी नगर पालिका को बी श्रेणी, डीलक्स श्रेणी में फाइव स्टार होटल कटेगरी में मुंबई के ताज महल पैलेस होटल, वेल्नेस कटेगरी में पुणे के मुलशी स्थित आत्मांतन वेल्नेस रिसॉर्ट, ग्रामीण टूरिज्म के लिए सगुना बॉग एग्री, ट्रांसपोर्ट कटेगरी में गीति ट्रैवेल्स व ओरिक्स इंडिया ऑटो इन्फ्रा और बी2बी कटेगरी में पंचगनी के बाला रूस्टर शामिल हैं।

पर्यटन विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में महाराष्ट्र को मिला दूसरा स्थान

अग्रणी बनेगा महाराष्ट्र
विभिन्न श्रेणियों में मिले पुरस्कार पर खुशी जताते हुए डॉ. सावलकर ने कहा कि महाराष्ट्र की पहचान औद्योगिक प्रदेश के रूप में है। पर्यटन कारोबार में भी राज्य तेजी से आगे बढ़ रहा है। सैलानियों की सुविधा के लिए जरूरी सुविधाएं विकसित की जा रही हैं। उनकी सुरक्षा और सहूलियत भी सुनिश्चित की जा रही है। डॉ. सावलकर ने उम्मीद जताई कि आने वाले वर्षों में महाराष्ट्र पर्यटन में अग्रणी बनेगा। राज्य में असीमित आकर्षण, बेहतर कनेक्टिविटी, हितधारकों का विशाल नेटवर्क...बहुत कुछ है।

पर्यटन विकास के लिए सर्वश्रेष्ठ राज्य श्रेणी में महाराष्ट्र को मिला दूसरा स्थान

from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/x3o5NAG
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]