भारत जोड़ो यात्रा : घुटनों के दर्द से राहुल परेशान, लड़की से पत्र से मिली राहत

केरल के मलप्पुरम जिले के वांडूर में कांग्रेस नेताओं से बातचीत के दौरान राहुल ने यह खुलासा किया। इस बातचीत का वीडियो केरल प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से गुरुवार को जारी किया गया। उन्होंने कहा कि वह यात्रा के दौरान अपने घुटने में तकलीफ महसूस कर रहे थे, लेकिन जब आम लोग उनसे मिलकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करते थे तो उनका ध्यान दर्द से हट जाता था।
राहुल ने कहा, 'जब मैं चल रहा था तब मेरे घुटने में कुछ तकलीफ थी। इस दौरान कई बार मुझे काफी दर्द भी हुआ। लेकिन मैंने पाया कि जब भी मुझे यह समस्या होती, तो कोई आता और कुछ करने को कहता या मुझे समस्या दूर करने के लिए कुछ बताता।'
22 दिन की यात्रा के बाद केरल से आगे बढ़ गए राहुल ने कहा कि सबसे कठिन समय में कोई आता और उनकी मदद कर देता।
"Whenever I have found it difficult to walk, someone comes up and does or says something which eases my pain": Shri @RahulGandhi
— Congress Kerala (@INCKerala) September 29, 2022
A freewheeling conversation with the leaders of Kerala Congress who have made the #BharatJodoYatra a grand success.https://t.co/jQlcpj8P7c pic.twitter.com/DAdUY5Ct6M
राहुल ने कहा कि बुधवार को उनके लिए वाकई कठिन समय था, लेकिन अचानक एक लड़की उनके पास आई और एक पत्र दिया जिसमें लिखा था, 'कठिनाई के बाद आराम है।'
उन्होंने कहा कि इसलिए अचानक मैं कठिनाई, कठिनाई, कठिनाई के बारे में सोचने लगा था, उसने मुझे पत्र दिया और इसमें यह लिखा था कि कठिनाई दूर होने के लिए ही है। मैंने हमेशा पाया कि हर समय जब मुझे समस्या होती, तो कोई जनता या कांग्रेस नेताओं के बीच से आता और मुझे मुश्किलों से निकाल लेता।
Edited by : Nrapendra Gupta (भाषा/वेबदुनिया)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/N5X810j
via IFTTT
Post A Comment
No comments :