सपा सांसद बर्क ने इलियासी पर साधा निशाना, बोले- मोहन भागवत को इसलिए कहा 'राष्ट्रपिता'...
शुक्रवार को बर्क ने कहा, अखिल भारतीय इमाम संघ के प्रमुख उमर अहमद इलियासी द्वारा संघ प्रमुख मोहन भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ नहीं बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्होंने डर की वजह से या खौफजदा होकर यह लफ्ज़ बोला है।
उन्होंने कहा, वे (भागवत) भी एक इंसान हैं, एक संगठन के संचालक हैं, वो अपनी जगह हैं। उनकी इज्जत के लिए ऐसा शब्द इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, जो उनके लिए इस्तेमाल नहीं होता हो।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को दिल्ली की एक मस्जिद और मदरसे का दौरा किया था और ऑल इडिया इमाम संगठन के प्रमुख के साथ चर्चा की। इमाम संगठन के प्रमुख ने दोनों की मुलाकात के बाद भागवत को ‘राष्ट्रपिता’ कहा था।(भाषा)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/EPY1khs
via IFTTT
Post A Comment
No comments :