Maharashtra: 11 इंसानों को मारने वाले बाघ को पकड़ने में जुटा वन विभाग, दो जिलों के अधिकारियों के छूटे पसीने
Gondia Maneater Tiger: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले (Gondia News) के वन क्षेत्र से सटे इलाकों में इंसानों पर हमला करने वाले खूंखार बाघ (Tiger) की तलाश में वन विभाग कड़ी मेहनत कर रहा है। एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि वन कर्मियों की टीम कुछ दिन पहले जिले में एक आदमी की हत्या करने वाले बाघ की तलाश कर रही है।
अधिकारी ने बताया कि गोंदिया (Gondia) और भंडारा (Bhandara) जिलों के वन कर्मियों ने सीटी-1 (CT-I) के रूप में पहचाने जाने वाले आदमखोर बाघ को पकड़ने के लिए जाल बिछाया है। इसी बाघ ने बुधवार को अर्जुनी मोरगांव तहसील (Arjuni Morgaon) में एक 45 वर्षीय व्यक्ति को मार डाला था। यह भी पढ़े-Lumpy Disease: महाराष्ट्र के 5 जिलों में लंपी वायरस का प्रकोप, 232 मवेशियों की मौत, हजारों संक्रमित
एक वनकर्मी ने बताया कि वन विभाग की टीम ने एक पिंजरा लगाया था और वहां जीवित शिकार रखा था, लेकिन बाघ उसे मारकर जंगल में भागने में कामयाब रहा।
वन विभाग के अनुसार, ब्रम्हापुरी, लखनदूर, वडसा और अरमोरी के वन क्षेत्र में अब तक सीटी-1 ने 11 लोगों की जान ली है और वह अब गोंदिया और भंडारा जिलों में घूम रहा है।
वन विभाग के अधिकारियों ने आसपास के गांवों के लोगों को सतर्क रहने और अकेले जंगल में नहीं जाने की हिदायत दी है। उन्होंने कहा कि बाघ की आवाजाही पर नज़र रखने के लिए विभिन्न स्थानों पर ट्रैप कैमरे भी लगाए गए हैं। फिलहाल वन विभाग की पकड़ से बाघ काफी दूर नजर आ रहा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/THJE2zq
Post A Comment
No comments :