Palghar Crime News: हैवान बना पति! मामूली बात पर पत्नी को बेरहमी से पीटा, फिर घोंट दिया गला
Maharashtra Palghar News: महाराष्ट्र के पालघर जिले (Palghar Crime News) के नाला सोपारा (Nalla Sopara News) इलाके में एक 25 वर्षीय व्यक्ति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, पति ने घर में बहस के बाद कथित तौर पर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। नाला सोपारा पुलिस स्टेशन (Nalla Sopara Police Station) इस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़े-Mumbai: 1.24 करोड़ रुपये की गोल्ड ज्वेलरी लूट का मामला सुलझा, 1 आरोपी नालासोपारा से और दूसरा अहमदाबाद से गिरफ्तार
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि भाविक रमेशभाई ठक्कर ने रविवार को अपनी 23 वर्षीय पत्नी मुन्नी की कथित तौर पर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी भाविक को गिरफ्तार कर लिया है।
बताया जा रहा है कि दंपति के बीच अक्सर झगड़ा होता था। आरोप है की वारदात के दिन जब पीड़िता ने पति से किसी चीज के लिए पैसे मांगे तो मामला बिगड़ गया और दोनों में तीखी बहस हुई। मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में पति ने पत्नी की हत्या कर दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी ने पीड़िता को थप्पड़ मारा फिर धक्का दिया और गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cJlx67w
Post A Comment
No comments :