ब्रिटेन में गंभीर कदाचार की शिकायत मिलने के बाद व्यापार मंत्री बर्खास्त
ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने व्यापार मंत्री कोनोर बर्न्स के खिलाफ “गंभीर कदाचार” की शिकायत मिलने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया है। ‘डाउनिंग स्ट्रीट’ ने कहा कि बोर्नमाउथ वेस्ट से कंजर्वेटिव पार्टी के सांसद बर्न्स को शुक्रवार को पार्टी व्हिप के पद से भी निलंबित कर दिया है, जबकि शिकायत की जांच की जा रही है। इसका मतलब है कि बर्न्स अब जांच पूरी होने तक संसद के एक स्वतंत्र सदस्य रहेंगे।
‘डाउनिंग स्ट्रीट’ के एक प्रवक्ता ने कहा, “गंभीर कदाचार की शिकायत मिलने के बाद प्रधानमंत्री ने कोनोर बर्न्सको तत्काल प्रभाव से मंत्री पद छोड़ने के लिए कहा है।” उन्होंने कहा, “इस आरोप के बारे में सूचना मिलते ही प्रधानमंत्री ने सीधी कार्रवाई की और स्पष्ट है कि सभी मंत्रियों को व्यवहार के उच्च मानकों को बनाए रखना चाहिए - जैसा कि जनता उनसे उम्मीद करती है।”
बर्न्स (50) ने कहा कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे। ट्विटर पर एक बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें शिकायत के बारे में कोई विवरण नहीं दिया गया है या इस बारे में कोई जानकारी प्रदान करने के लिए नहीं कहा गया है। बर्न्स 2010 से सांसद हैं और पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की सरकार में कई मंत्री पदों पर रहे हैं। ‘टोरी व्हिप’ कार्यालय के एक प्रवक्ता ने कहा: “हमने इस सप्ताह की शुरुआत में अनुचित कदाचार के आरोपों की जांच लंबित रहने तक व्हिप को निलंबित कर दिया है। हम इस तरह के सभी आरोपों को बेहद गंभीरता से लेते हैं। प्रधानमंत्री ने स्पष्ट किया है कि सार्वजनिक जीवन में उच्चतम मानकों को बरकरार रखा जाना चाहिए।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/oOWeMKh
Post A Comment
No comments :