उत्तराखंड के पौड़ी जिले में बस खाई में गिरी, बड़ी जनहानि की आशंका

वाहन लालढांग से बीरोंखाल के एक गांव की ओर जा रहा था, तभी शादी समारोह के मेहमानों से भरी हुई बस सिमरी मोड़ के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। नियंत्रण कक्ष के मुताबिक दुर्घटना शाम को करीब 7.30 बजे हुई थी। स्थानीय लोगों की मदद से बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है, लेकिन अंधेरे के कारण बचावकर्मियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दुर्घटनास्थल पर रोशनी की कोई व्यवस्था नहीं है और गांव के निवासी अपने मोबाइल फोन की फ्लैशलाइट की मदद से बस में फंसे लोगों को बचाने में जुटे हुए हैं। उनका कहना है कि हादसे में हताहतों की संख्या अधिक हो सकती है। हालांकि आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जानकारी की इंतजार किया जा रहा है।Edited by: Ravindra Gupta(भाषा)(सांकेतिक चित्र)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/RBDALhP
via IFTTT
Post A Comment
No comments :