Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

विदेश सचिव क्वात्रा ने मालदीव की रक्षा मंत्री से रक्षा सहयोग बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की

विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने सोमवार को यहां मालदीव की रक्षा मंत्री मारिया दीदी से मुलाकात की और इस दौरान उन्होंने हिंद महासागर में रणनीतिक रूप से स्थित द्वीप समूह के साथ रक्षा सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। मालदीव की तीन दिवसीय अपनी आधिकारिक यात्रा के अंतिम दिन क्वात्रा ने सोमवार को रक्षा मंत्रालय में आयोजित विशेष समारोह में मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बल के लिए अनुदान सहायता के रूप में विभिन्न वर्ग के 24 उपयोगी वाहन सौंपे।

मालदीव के रक्षा मंत्रालय ने ट्वीट कर बताया, “दोनों नेताओं के बीच चर्चा भारत और मालदीव के बीच रक्षा सहयोग को और बढ़ावा देने पर केंद्रित थी।” मंत्रालय ने कहा कि मारिया ने मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल और रक्षा क्षेत्र की क्षमताओं को बढ़ावा देने की दिशा में बिना शर्त समर्थन और सहायता प्रदान करने के लिए भारत का आभार जताया। मंत्रालय ने एक अन्य ट्वीट में कहा, “मंत्री ने भारत की सरकार और लोगों का ‘हर समय’ बिना शर्त अपने पड़ोसी मालदीव को उदार समर्थन देने के लिए आभार जताया।”

रविवार को क्वात्रा ने मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह से मुलाकात कर द्विपक्षीय संबंधों पर महत्वपूर्ण चर्चा की, जिसमें द्वीपीय देश में चल रही विकास परियोजनाओं की प्रगति भी शामिल है। विदेश सचिव ने राष्ट्रपति सोलिह को भारत-मालदीव के बीच साझेदारी के विस्तार के प्रति भारत की दृढ़ प्रतिबद्धता को लेकर आश्वस्त भी किया। क्वात्रा ने रविवार को मालदीव के अपने समकक्ष अहमद लतीफ के साथ भी बातचीत की। इस दौरान उन्होंने द्विपक्षीय सहयोग की समीक्षा की और 10 करोड़ अमेरिकी डॉलर की ऋण सुविधा के समझौते पर मुहर लगाई।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने रविवार को कहा था, “दोनों पक्षों ने हमारे द्विपक्षीय संबंधों में मजबूत वृद्धि का सकारात्मक मूल्यांकन किया और इसकी गति को और आगे बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की।” क्वात्रा ने रविवार को मालदीव के आर्थिक विकास मंत्री फैयाज इस्माइल और वित्त मंत्री इब्राहिम अमीर से भी मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने दोनों देशों के बीच सहयोग और भावी साझेदारी के संभावित क्षेत्रों पर चर्चा की थी। विदेश सचिव अपनी तीन दिवसीय यात्रा समाप्त करके माले के लिए रवाना हुए जो आपसी हित के क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने पर केंद्रित थी।



from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/CDwnSzb
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]