Shiv Sena Dussehra Rally : रैली में शिंदे ने उद्धव पर किया पलटवार, बोले- हमने गद्दारी नहीं क्रांति की थी...

मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा- शिंदे ने छत्रपति शिवाजी महाराज की जय के साथ भाषण की शुरुआत की। उन्हें हिंदवी स्वराज्य संस्थापक कहा। बाला साहब ठाकरे को हिंदू हृदय सम्राट कहा। शिंदे ने मंच पर ही घुटने के बल बैठकर मौजूद लोगों के सामने माथा टेका।
उद्धव ठाकरे पर निशाना साधते हुए शिंदे ने कहा, वह कांग्रेस और एनसीपी की धुन पर नाचते रहे। कोर्ट से उन्हें शिवाजी पार्क तो मिल गया, लेकिन बाला साहब के विचार हमारे साथ हैं। शिंदे ने कहा, बेइमानी की होती तो इतना जनसमूह नहीं उमड़ता। 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद गद्दारी हुई।
शिंदे ने कहा, राज्य के मतदाताओं के साथ बेइमानी हुई। मतदाताओं ने भाजपा-शिवसेना गठबंधन को वोट दिया था, लेकिन उन्होंने कांग्रेस और एनसीपी का दामन थाम लिया। गद्दारी तो महा विकास आघाड़ी बनाकर हुई। हम गद्दार नहीं, हम बाला साहब ठाकरे के शिवसैनिक हैं। हमने गद्दारी नहीं क्रांति की थी।
एकनाथ शिंदे ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, असली शिवसेना कहां है, इसका जवाब महाराष्ट्र को ही नहीं पूरे हिंदुस्तान को मिल गया होगा। शिवसेना का सामान्य कार्यकर्ता हूं। यहां मौजूद जनसमूह ने बाला साहब के वारिस का जवाब दिया है। अब वारिस को लेकर कोई सवाल नहीं पूछेगा।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/AVcDSHU
via IFTTT
Post A Comment
No comments :