Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

Alia Bhatt Ranbir Kapoor की बिटिया का क्या है नाम, मतलब जानकर हो जाएंगे हैरान

Alia Bhatt Ranbir Kapoor: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी बेटी के साथ एक ब्लर फोटो शेयर की है। इसमें रणबीर अपनी बेटी को गोद में लिए हुए हैं और आलिया उनके बगल में खड़ी हैं। सामने दीवार पर एक फोटो लगी है जिसपर एक रेड और ब्लू कलर की टी-शर्ट और शॉर्ट्स की फोटो लगी हुई है। जिसपर साफ शब्दों में लिखा है ‘RAHA’। आलिया ने बेटी के नाम के (raha meaning) मतलब को भी शेयर किया है। सबसे पहले आलिया ने लिखा कि उनकी और रणबीर की बेटी का नाम रणबीर की मां नीतू सिंह यानी की राहा की वंडरफुल दादी ने रखा है। 'राहा' नाम के कई ब्यूटीफुल मतलब होते हैं।

‘RAHA’ नाम का क्या है अर्थ

‘राहा’ नाम शुद्धतम रूप में स्वाहिली में दिव्य पथ का अर्थ (raha name meaning) है, वह आनंद है, संस्कृत में, राह एक कबीला है, बांग्ला में - आराम, आराम, राहत , अरबी शांति में, इसका अर्थ खुशी, स्वतंत्रता और आनंद भी है। आलिया ने यह भी बताया कि जब उन्होंने जब पहली बार अपनी बेटी राहा को गोद में लिया तभी यह सब महसूस कर लिया था। आलिया ने लिखा कि ‘हमने यह सब महसूस किया! शुक्रिया राहा, हमारे परिवार को जीवंत करने के लिए, ऐसा लगता है जैसे हमारी जिंदगी अभी शुरू ही हुई है।’

आलिया का इंस्टाग्राम पोस्ट

Alia Bhatt के इंस्टा पोस्ट में राहा को अपने माता-पिता की गोद में लिए हुए दिखाया गया है। फोकस में बैकग्राउंड में बार्का जर्सी (Barca jersey) दीवार पर लगी हुई थी, जिस पर पहले से ही राहा का नाम लिखा हुआ था। कई सेलिब्रिटिज भी राहा से मिलने के लिए बेताब हैं और उन्होंने राहा के लिए कमेंट्स भी किए हैं। करीना कपूर ने लिखा कि क्या में तुम्हें गोद में ले सकती हूं, अब इंतजार नहीं हो रहा है, इसके साथ ही करीना ने हार्ट इमेजी भी बनाया है। तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि गॉड ब्लेस राहा और हार्ट शेप का स्माइली। तो वही सोनाक्षी सिन्हा ने चार हार्ट शेप बनाकर अपना प्यार जताया है।

यह भी पढ़ें :
वरुण धवन को 'भेड़िया' बनते देखने के लिए बेकरार हुए फैंस

alia1.jpg

आलिया सोशल मीडिया पर रहती हैं एक्टिव

आलिया और रणबीर की बेटी राहा का जन्म 6 नवंबर हुआ था। बेटी के पैदा होने पर आलिया ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए लिखा था, ‘और हमारे जीवन की सबसे अच्छी खबर हमारा बच्चा यहां है ... और वह कितनी जादुई लड़की है। हम आधिकारिक तौर पर प्यार के साथ फूट रहे हैं - धन्य और जुनूनी माता-पिता’। आलिया और रणबीर ने इस साल जून में प्रेनेंसी की बात सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ही शेयर की थी।कई सालों तक डेट करने के बाद रणबीर कपूर और आलिया भट्ट 14 अप्रैल 2022 को शादी के बंधन में बंध गए थे। आलिया भट्ट ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जिस तरह से अपनी बेटी का नाम शेयर किया है वह वाकई में फैंस के दिल को छू गया। फैंस लगातार रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को बेटी के नाम की बधाई दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें :
बालिका वधू फेम नेहा मर्दा ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फोटो शेयर कर लिखी इमोशनल बात



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/MY5BEa7
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]