Gujarat Assembly Elections: पीएम मोदी का मधुसदन मिस्त्री के बयान पर पलटवार
इंटरनेट डेस्क। देश में चाहे कोई सा भी चुनाव हो और उस चुनाव में जब तक कोई विवादास्पद बयान नहीं आए तो चुनाव ही क्या। जी हां पीएम मोदी को ओकात दिखाने वाले कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री के बयान के बाद अब पीएम ने गुजरात रैली में इस मुद्दा बना लिया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सुरेंद्र नगर की रैली में कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री पर निशाना साधा। उन्होंनंे औकात वाले विवादास्पद बयान पर जवाब दिया और कहा की कांग्रेस कहती है कि मोदी को औकात दिखा देंगे। वे राजपरिवार से हैं, मैं आम परिवार से हूं, जनता का सेवक हूं, मेरी पहले से ही कोई औकात नहीं है।
पीएम मोदी ने आगे भी कहा कि कांग्रेस नेताओं ने उन्हें क्या-क्या नहीं कहा, नीच कहा, गंदी नाला का कीड़ा कहा, हमारी औकात नहीं है। पीएम ने कहा कांग्रेस ऐसे ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रही है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि एक जमाना था जब गुजरात में साइकिल नहीं बनती थी, आज गुजरात में विमान बन रहे हैं।
from National - samacharjagat.com https://ift.tt/yW9aDZP
via IFTTT
Post A Comment
No comments :