गुजरात में पहले चरण के लिए मतदान, 89 सीटों पर वोटिंग (live updates)
-पीएम मोदी ट्वीट कर ने भारी संख्या में मतदान की अपील की।
-गुजरात की 89 सीटों पर पहले चरण का मतदान आज, 11 मंत्रियों समेत इन दिग्गज नेताओं की किस्मत EVM में हो जाएगी बंद।Today is the first phase of the Gujarat elections. I call upon all those voting today, particularly first time voters to exercise their franchise in record numbers.
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2022
-ये सीटें राज्य की 19 जिलों में फैली हुई हैं और इस चरण में कुल 788 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर लगी हुई है।
-14,382 मतदान केंद्रों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे के बीच मतदान होगा।
-पहले चरण में जिन 89 सीटों पर मतदान होगा उनमें से 48 पर भाजपा ने वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी जबकि कांग्रेस के खाते में 40 सीटें गई थीं और एक सीट पर निर्दलीय विजयी हुआ था।
ये दिग्गज मैदान में : गुजरात विधानसभा के इस चुनाव में भाजपा के कुल 11 मंत्री मैदान में हैं, जिसमें जीतू वघानी, हर्ष सांघवी, पूर्णेश मोदी, किरीटसिंह राणा, जीतू चौधरी, मुकेश पटेल, विनू मोर्दिया, देवा मालम, कानू देसाई, राघवजी पटेल का भविष्य ईवीएम में कैद होगा और जनादेश की घोषणा 8 दिसंबर को होगी।
परेश धनानी, विक्रम मैडम, इंद्रनील राजगुरु, ऋत्विक मकवाना, अमरीश डेर, ललित कगथारा, ललित वसोया इस चुनावी जंग में शामिल हैं। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी के येसुदन गढ़वी, गोपाल इटालिया, अल्पेश कथीरिया आदि पर नजर रहेगी।
-रिजर्व बैंक आज लांच करेगा रिटेल डिजिटल करेंसी का पायलेट प्रोजेक्ट।
-श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला का नार्को टेस्ट आज।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/g2xOe4F
via IFTTT
Post A Comment
No comments :