एमआईटी एडीटीयु डिजिटलीकरण में `एक्सीलेंस अवार्ड` से सम्मानित
`एसोचैम` द्वारा आयोजित एडुटेक समिट में मिला सम्मान
पुणे : एमआईटी आर्ट, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी को दिल्ली में एसोचैम द्वारा आयोजित एडुटेक समिट 2022 में डिजिटल पहल, डिजिटलीकरण की ओर बढ़ने और नई तकनीकों के उपयोग के लिए सर्टिफिकेट ऑफ एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया.
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय का चयन डिजिटलाइजेशन के लिए शैक्षिक और प्रौद्योगिकी रणनीति के साथ-साथ व्यापक प्रौद्योगिकी ढांचे के आधार पर किया गया था.
शिखर सम्मेलन ने कोविड और पोस्ट-कोविड युग में शिक्षा में डिजिटलीकरण की दिशा में उठाए गए कदमों के लिए देश भर के शीर्ष 100 संस्थानों की सूची प्रदर्शित की. ASSOCHAM द्वारा चुने गए इन 100 उच्च शिक्षा संस्थानों (HEIs) में MIT ADT यूनिवर्सिटी शामिल थी.
एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष और कुलपति प्रो.डॉ. मंगेश कराड ने कहा कि एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी भारत में डिजिटल पहल को बढ़ावा देने के लिए हमेशा प्रयासरत है. MIT ADT यूनिवर्सिटी पिछले 5 वर्षों से डिजिटल परिवर्तन की पहल में सबसे आगे रही है. विश्वविद्यालय कार्यशालाओं, सेमिनारों और सम्मेलनों के माध्यम से अपने छात्रों, शिक्षकों और कर्मचारियों के बीच डिजिटल जागरूकता को सक्रिय रूप से बढ़ावा दे रहा है.
एसोचैम द्वारा यह सम्मान डिजिटल परिवर्तन के प्रति विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता का प्रमाण है. यह विश्वविद्यालय और हमारे छात्रों के लिए एक बड़ा सम्मान है.
एसोचैम को मिले इस अवॉर्ड के बारे में एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी के प्रो वाइस चांसलर डॉ. अनंत चक्रदेव, कुलसचिव डॉ. महेश चोपड़े, एमआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट के निदेशक डॉ. सुनीता मंगेश कराड और एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग की डीन और निदेशक ने उन्हें बधाई दी.
Post A Comment
No comments :