Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

देश की 50 कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापनों पर किए हस्ताक्षर

एमआईटी-एडीटी यूनिवर्सिटी की उद्योग और शिक्षा के बीच की खाई को पाटने के प्रयास


 

पुणे : एमआईटी आर्ट्स, डिजाइन एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी के एमआईटी स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग और एमआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट ने भारत में 50 से अधिक कंपनियों के साथ एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं, जो उद्योग और शिक्षा में अंतर और विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए प्लेसमेंट और इंटर्नशिप के लिए लाभ होगा.


इस एमओयू पर एमआईटी कॉलेज ऑफ मैनेजमेंट की निदेशक डॉ. सुनीता कराड और एमआईटी-एसओई के निदेशक प्रो. डॉ. वीरेंद्र शेठे द्वारा हस्ताक्षर किए गए. इस अवसर पर फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया प्रा. लिमिटेड, नवी मुंबई, शीतल वायरलेस टेक्नोलॉजीज और अन्य कंपनियों के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे.


एमओयू के जरिए एमआईटी एडीटी यूनिवर्सिटी और सभी कंपनियां रिसर्च, फैकल्टी, छात्रों के इंडस्ट्रियल विजिट और सक्षम युवा पीढ़ी तैयार करने के लिए मिलकर काम करेंगी. संबंधित कंपनियों की प्रयोगशालाओं में छात्रों के लिए इंटर्नशिप अवसर, संयुक्त कार्यशाला, सम्मेलन, सेमिनार आदि जैसे कार्यक्रम लागू किए जाएंगे.



एमआईटी एडीटी विश्वविद्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष एवं कुलपति प्रो. डॉ. मंगेश कराड ने कहा कि इस एमओयू से शोध आधारित शिक्षण को बढ़ावा मिलेगा. शिक्षा और अनुसंधान में सर्वोत्तम अनुसंधान सुविधाएं, नवीन गतिविधियां लागू की जाएंगी. यह समझौता ज्ञापन संकाय और छात्रों के लिए एक अवसर है.


फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया के महाप्रबंधक सीत कालकर ने कहा कि यह दोनों संगठन एक दूसरे के पूरक हैं. जिसका उपयोग इस एमओयू को सफल बनाने में किया जाना चाहिए. इस समझौता ज्ञापन के माध्यम से, हम आशा करते हैं कि दोनों संस्थानों की शिक्षण और अनुसंधान गतिविधियाँ परस्पर समृद्ध होंगी.


फिलिप्स मशीन टूल्स इंडिया, नवी मुंबई, शीतल वायरलेस टेक्नोलॉजीज, नेक्सज़ू मोबिलिटी, आदित्य कंट्रोल सिस्टम्स, पुणे, रेविन टेक, पुणे, इंटुप्ले टेक्नोलॉजी, तिरुपति एंटरप्राइजेज, तिरुपति इलेक्ट्रॉनिक्स, आरएस ऑटोमेशन, इनोवेशन हब सर्विसेज, एडमिट ओवरसीज, अप्लाई वोल्ट, एंटोलिन सोलर और इलेक्ट्रिकल्स, यवतमाल, एंटोलिन टेक्नोलॉजी सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, साधना आईटी सॉल्यूशंस, पुणे, ईवी रेवोल्यूशन, प्रोविज़ सिस्टम्स और अन्य कंपनियां इसमें शामिल थीं.


Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]