तवांग मामले पर संसद में फिर हो सकता है हंगामा, राहुल गांधी के बयान से BJP आक्रामक

अरुणाचल प्रदेश के तवांग में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई झड़प पर देश में हंगामा जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चीन पर दिए बयान के बाद राजनीति गरमा गई है। बीजेपी लगातार बयान के बहाने राहुल गांधी पर हमलावर है। आज तवांग मामले पर संसद में एक बार फिर से हंगामा हो सकता है। बीजेपी भारतीय सेना पर दिए गए राहुल के बयान को लेकर काफी आक्रामक है। माना जा रहा है कि तवांग मामले को लेकर बीजेपी और विपक्ष संदन में आमने—सामने हो सकते है। विपक्ष के रवैये से यही स्पष्ट हो रहा है कि चीन को लेकर संसद में हंगामा जारी रहेगा। जहां विपक्ष तवांग में चीनी सेना से झड़प के बाद चीन से लगती सीमा पर वस्तुस्थिति को लेकर चर्चा चाह रहा है।
राहुल ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि चीन भारत की सीमा पर युद्ध की तैयारी कर रहा है। लेकिन भारत सरकार सोई हुई है। पीएम मोदी खतरे को नजरअंदाज करने की कोशिश कर रहे है। कांग्रेस सांसद ने आरोप लगाया कि चीन ने 2,000 वर्ग किलोमीटर भारतीय क्षेत्र पर कब्जा कर लिया है। 20 भारतीय सैनिकों को मार डाला है। उन्होंने कहा कि अरुणाचल प्रदेश में हमारे जवानों की पिटाई कर रहा है।
संदन में पहले भी जोर—शोर से उठा चुका है विपक्ष
बता दें कि पहले संसद में ये मुद्दा जोर-शोर से उठा था और विपक्ष ने संसद को घेरा था। कांग्रेस चीन—भारत झड़प के मुद्दों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सवाल पूछते हुए कहा कि चीन से पीएम मोदी क्यों घबरा जाते है। साथ ही चीनी कंपनियों को ठेके दिए जाने के भी आरोप लगाए है।
कांग्रेस ने प्रधानमंत्री से मांगा जवाब
वहीं कांग्रेस के प्रभारी महासचिव संचार जयराम रमेश ने ट्वीट किया और कहा कि पिछले 100 दिन से भारत के लोगों की पीड़ा, आशा और आकांक्षाओं को सुनते हुए एक दिन में 20-25 किलोमीटर पैदल चलने वाले एक आदमी पर हमला करने के लिए अपने ढोल-नगाड़ों के जरिए विचलित या भटकाया नहीं जा सकता है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से जवाब मांगा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/g7HMpLZ
Post A Comment
No comments :