Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

बीजेपी सांसद को आया गुस्सा, बोले- बिना पैसे नहीं करना कोई काम, वायरल हुआ वीडियो

लखनऊ। पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए बलवंत की मौत के बाद सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।इस वीडियो में सांसद देवेंद्र सिंह भोले मृतक बलवंत के परिजनों के साथ खड़े होकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

लखनऊ। पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए बलवंत की मौत के बाद सांसद देवेंद्र सिंह भोले जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पर लगातार सवाल खड़े कर रहे हैं।ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।इस वीडियो में सांसद देवेंद्र सिंह भोले मृतक बलवंत के परिजनों के साथ खड़े होकर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए नजर आ रहे हैं और जिला प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

दिमाग खराब हो गए हैं तुम लोगों के : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव में रहने वाले व्यापारी बलवंत की पुलिस बर्बरता के चलते मौत हो गई थी।जिसके चलते योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले लालपुर सरैया गांव पहुंचे और परिजनों से मुलाकात की। इसी दौरान उनके साथ जिलाधिकारी नेहा जैन और एसडीएम महेंद्र सिंह के साथ पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद था।

इस दौरान सांसद देवेंद्र सिंह भोले की नाराजगी खुलकर सामने आ गई और देवेंद्र सिंह भोले के साथ खड़े कैबिनेट मंत्री राकेश सचान भी कुछ बोल पाते इससे पहले देवेंद्र सिंह भोले जिलाधिकारी नेहा जैन व एसडीएम के ऊपर नाराजगी व्यक्त करने लगे और कहने लगे कि दिमाग खराब हो गए हैं तुम लोगों के, बिना पैसे कोई काम नहीं कर रहे हैं, बस बैठे रहेंगे 24 घंटे।आप दिखाइए नहीं, पूरा का पूरा अमला खराब है।

ये बेमना खड़ा है वहां पर।पैसा चाहिए हर चीज में इसीलिए यह सब हो रहा है।यह सब विरोधी है।बहन जी मुझे बहुत तकलीफ है।आप से भी मैंने 10 बार कहा था। राकेश जी मैंने इनसे भी 10 बार कहा था, बता रहा हूं आपको।सांसद देवेंद्र सिंह भोले की नाराजगी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है।जिसके बाद पूरा जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन सवालों के घेरे में आ गया है।

सांसद व कैबिनेट मंत्री पहुंचे थे पीड़ित परिजनों से मिलने : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत लालपुर सराय गांव में रहने वाले व्यापारी बलवंत की पुलिस बर्बरता के चलते मौत हो गई थी।जिसके चलते शनिवार को योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान और बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले लालपुर सरैया गांव पहुंचे और राकेश सचान और बीजेपी सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने परिजनों से बातचीत करते हुए 10 लाख रुपए का चेक और हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।इस दौरान डीएम नेहा जैन व एसडीएम सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे थे।

क्या था मामला : कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत 6 दिसंबर को व्यापारी चंद्रभान के साथ हुई लूट की घटना के खुलासे में जुटी पुलिस टीम व एसओजी टीम ने संदेह के आधार पर 5 लोगों को हिरासत में लिया था।जिसमें लूट का शिकार हुए चंद्रभान का भतीजा बलवंत भी मौजूद था, वहीं पूछताछ के दौरान बलवंत पुलिस की बर्बरता का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई थी।

जिसके बाद आनन-फानन में पुलिस अधीक्षक सुनीति के निर्देश पर आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिए गया और पुलिस अधीक्षक ने जांच के लिए एसआईटी भी गठित कर दी थी। इस दौरान मृतक के चाचा अंगद सिंह की तहरीर पर तत्कालीन रनियां थानाध्यक्ष शिवप्रकाश सिंह,शिवली कोतवाल राजेश कुमार सिंह, एसओजी प्रभारी प्रशांत गौतम,मैथा चौकी इंचार्ज ज्ञान प्रकाश पांडेय समेत 7 लोगों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया था।Edited By : Chetan Gour


from समाचार https://ift.tt/BcXong3
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]