कोलकाता में खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर एक गिरोह ने व्यापारी के यहां की छापेमारी
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के भवानीपुर इलाके में कुछ लोगों ने कथित तौर पर खुद को केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारी बताकर एक व्यापारी के घर पर छापा मारा और 30 लाख रुपये व आभूषण अपने साथ ले गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। भवानीपुर थाने में व्यापारी सुरेश वाधवा (60) की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, सात-आठ लोगों का एक समूह सोमवार सुबह करीब आठ बजे रूपचंद मुखर्जी लेन स्थित उनके घर पहुंचा और ‘‘छापेमारी’’ शुरू कर दी। वे सभी खुद को सीबीआई अधिकारी बता रहे थे।
वाधवा से संपर्क करने पर उन्होंने बताया, ‘‘ ये लोग तीन वाहनों में आए थे, जिन पर पुलिस के ‘स्टीकर’ लगे थे। मैंने जैसे ही दरवाजा खोला वे अंदर घुस आए और मुझे कहा कि वे सीबीआई अधिकारी हैं। मैंने उन्हें उनके ‘कार्ड’ दिखाने को कहा लेकिन उन्होंने मेरी बात पर ध्यान नहीं दिया।’’ व्यापारी ने दावा किया कि वे लोग 30 लाख रुपये नकद और करीब सात लाख रुपये के गहने अपने साथ ले गए और उनसे कहा कि कुछ समय में ‘‘जब्त किए गए सामान की सूची’’ भेज दी जाएगी।
वाधवा ने कहा, ‘‘ उन्होंने जब्त किए गए सामान की सूची मेरे घर पर ही बनाई लेकिन कहा कि उसे बाद में भेजेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे उनके कार्यालय में जल्द तलब किया जाएगा।’’ पुलिस ने कहा कि उन्होंने इस डकैती के सिलसिले में हरिदेवपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जो गैरपेशेवर लोगों द्वारा किया गया था। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए लोगों में से एक वाहन का चालक था, जबकि दूसरे व्यक्ति ने दावा किया कि वह वाहन का मालिक था, लेकिन उसने इसे किराए पर दिया था। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी की मदद से वाहनों की पहचान की गई है। उन्होंने कहा, ‘‘ हमने इसमें शामिल लोगों का लगभग पता लगा लिया है और उम्मीद है कि हम उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर पाएंगे।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/mnTMuNj
via IFTTT
Post A Comment
No comments :