Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

ट्विटर हुआ डाउन, न नोटिफिकेशन आया न हुआ लॉगिन, हजारों यूजर्स परेशान

Twitter Down: सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर गुरुवार सुबह सुबह ही ठप हो गया। कई यूजर्स ने शिकायत की है की कि ट्विटर सहीं से काम नहीं कर रहा है। हजारों की संख्या में लोगों को आईडी लॉग इन करने में परेशानी का सामना करना पड़ा। ट्विटर के डाउन होने के साथ ही एक बार फिर एलन मस्क के दावों की पोल खुल गई है। अमरीका—भारत सहित दुनियाभर के कई देशों में ट्विटर के डाउन होने की बात सामने आ रही है। बता दें कि यह पहली बार है, जब यूजर्स को इस प्रकार परेशानी से जूझना पडा। ऐसा पहले भी कई हो चुका है।

कई यूजर्स लॉग इन नहीं कर पा रहे है
भारत में भी गुरुवार की सुबह यूजर्स ने इस प्रकार की परेशानी हुई। कुछ लोगों ने इस संबंध में शिकायत की और प्रिंट शॉट साझा किए। गुरुवार सुबह से यूजर्स ट्विटर को लॉग इन नहीं कर पा रहे हैं। भारत में कई यूजर्स को डेस्कटॉप वर्जन पर ट्विटर चलाने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। एक वेबसाइट downdetector.in पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह 6:28 से ही हजारों लोगों ने ट्विटर के लगातार डाउन होने की शिकायत की है।

लॉग इन करने आ आ रहा है ये मैसेज
भारत में यूजर्स को ट्विटर लॉग इन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। यूजर ने बताया कि पहले से लॉन इन अकाउंट है तो अपने आप बंद हो गया। दोबारा लॉग इन करने पर भी ओपेन नहीं हो रहा है। मैसेज के रूप में रिफ्रेश या फिर लॉग आउट का ऑप्शन नजर आ रहा है। लेकिन इसे फॉलो करने पर भी अकाउंट नहीं खुल रहा है। हर बार ऐसा मैसेज सामने आ रहा है।

twitter_down11.jpg

बुधवार शाम से आ रही है परेशानी
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर्स ने आउटेज ट्रैकिंग वेबसाइट डाउनडिटेक्टर डॉट कॉम के हवाले से बताया गया है कि अमरीका में हजारों यूजर्स को लॉग इन समस्या का सामना करना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक, हजार हजार से ज्यादा उपयोगकर्ताओं ने संयुक्त राज्य अमेरिका में शाम को करीब 7:40 बजे इस समस्या को बताया था। वहीं, कुछ यूजर्स ने यह भी शिकायत की कि उनके ट्विटर नोटिफिकेशन काम नहीं कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Twitter Down! यूजर्स को हो रही है लॉगिन करने में दिक्कत, लोग बोले- मस्क इफेक्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/hwJCQpA
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]