Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

चीन को 'लाल आंख' कब? महबूबा बोलीं- जवानों को जवाब देने से क्यों रोका जा रहा

Mehbooba Mufti

श्रीनगर। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को अरुणाचल प्रदेश में सीमा पर भारत-चीन के बीच हालिया तनाव को बेहद खराब करार देते हुए कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) प्रमुख मुफ्ती ने कहा, उन्होंने (चीन) लद्दाख में हमारी जमीन कब्जा ली। भाजपा के एक सांसद के बयान के मुताबिक उन्होंने अरुणाचल प्रदेश में भी जमीन कब्जा ली, लेकिन दुर्भाग्यवश भाजपा इस बारे में कुछ नहीं कर रही है।

उन्होंने दावा किया, उन्होंने (चीन) हमारे सैनिकों को पीटा, उन्हें जवाबी कार्रवाई की अनुमति नहीं है। यह बेहद ख्रराब स्थिति है। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री मुफ्ती ने आरोप लगाया, सरकार के पास चीन द्वारा हमारी जमीन पर कब्जा करने के मामले में कोई जवाब नहीं है, जबकि वह जम्मू-कश्मीर में लोगों को पट्टे पर दी गई जमीन को छीन रही है।

सभी निवर्तमान पट्टेदारों को तुरंत जमीन का कब्जा सौंपने संबंधी सरकार के ताजा आदेश के बारे में पूछे जाने पर पीडीपी नेता ने दावा किया, यहां के लोगों के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है। वे कहते हैं कि वे हमारे नागरिक हैं, अविभाज्य हैं, लेकिन फिर भी उनकी जमीन छीनी जा रही है।

उन्होंने कहा, चीन द्वारा हमारी जमीन कब्जाए जाने पर उनके पास कोई जवाब नहीं है। जम्मू कश्मीर में परिवारों के लिए ‘यूनिक आईडी’ बनाने के सरकार के प्रस्ताव के बारे में पूछे जाने पर मुफ्ती ने कहा कि केंद्र लोगों को निगरानी में रखना चाहता है क्योंकि उसे (केंद्र) उन पर भरोसा नहीं है।

नेशनल कॉन्‍फ्रेंस द्वारा कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के जम्मू कश्मीर पहुंचने पर उसमें शामिल होने की घोषणा करने और पीडीपी के इस यात्रा में शामिल होने से जुड़े सवाल पर पीडीपी प्रमुख ने कहा कि नेकां अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की भागीदारी एक बहुत ही अच्छी बात है, क्योंकि राहुल गांधी देश के लिए अच्छा काम कर रहे हैं।

मुफ्ती ने कहा, वह (गांधी) उस भारत को एकजुट करना चाहते हैं जिसे जम्मू-कश्मीर ने स्वीकार किया– एक धर्मनिरपेक्ष और लोकतांत्रिक भारत, जिसकी नींव भाजपा हर दिन हिला रही है। जहां तक पीडीपी का संबंध है, जब वह दिन (यात्रा का) आएगा तो आपको पता चल जाएगा।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)


from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/QeMuJ8a
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]