केंद्र सरकार ने उठाए कड़े कदम, पाकिस्तानी ओटीटी मंच को किया प्रतिबंधित
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कहा कि विडली टीवी ने 26/11 के मुंबई आतंकवादी हमले की बरसी पर 'सेवक: द कन्फेशंस' नामक एक वेब सीरीज जारी की थी जिसे भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा, संप्रभुता और अखंडता के लिए नुकसानदेह पाया गया। मंत्रालय ने कहा कि इस वेब सीरीज के अब तक 3 एपिसोड जारी किए जा चुके हैं।
मंत्रालय में वरिष्ठ सलाहकार कंचन गुप्ता ने ट्वीट कर कहा कि पूरी तरह झूठी वेब सीरीज 'सेवक' का मूल्यांकन करने के बाद पाकिस्तान आधारित विडली टीवी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस वेब सीरीज में संवेदनशील ऐतिहासिक घटनाओं और राष्ट्रीय महत्व के विषयों पर भारतविरोधी चित्रण किया गया है जिसमें ऑपरेशन ब्लू स्टार और उसके परिणाम, अयोध्या में बाबरी मस्जिद का विध्वंस, ग्राहम स्टेन्स नामक एक ईसाई मिशनरी की हत्या और मालेगांव विस्फोट समेत अन्य घटनाएं शामिल हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta
from समाचार https://ift.tt/9Y1tlKO
via IFTTT
Post A Comment
No comments :