Uttarakhand News : पिथौरागढ़ में नेपाल की तरफ से पथराव, कई मजदूर घायल
सभी मजदूरों को जान बचाकर भागना पड़ा। नेपाल के पुलिस के लोग भी धारचूला घटनास्थल मे पहुंचे। उन्होंने कहा कि अब ऐसा दोबारा नहीं होगा हमने पुलिस लगा दी है।
धारचूला के सुरक्षा कार्य पर लगातार नेपाल के तरफ के लोगों द्वारा धारचूला के सुरक्षा कार्य पर लगातार आरोप लगाकर कहीं न कहीं हर समय व्यवधान किया जाता रहा है।
इस पथराव के बाद नेपाल और भारत के जिला स्तर के अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए इस मामले में आगे सजग रहने की सहमति बनाई है।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/24Rz69o
via IFTTT
Post A Comment
No comments :