कंझावला कांड का छठा आरोपी 3 दिन की पुलिस रिमांड पर
नई दिल्ली। कंझावला कांड यानी अंजलि की संदिग्ध मौत को लेकर नित नई जानकारियां सामने आ रही हैं। युवती को कार से टक्कर मारे जाने के बाद लगभग दो घंटे तक सड़क पर घसीटने के मामले में पुलिस ने छठे आरोपी आशुतोष को गिरफ्तार किया है, वहीं राजधानी की ही एक अदालत ने आरोपी को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आशुतोष को दिन में गिरफ्तार कर लिया था। मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट सान्या दलाल ने दिल्ली पुलिस द्वारा पांच दिन की रिमांड मांगे जाने के बाद 3 दिन की हिरासत में पूछताछ की अनुमति दी।
अंजलि सिंह (20) की मौत के आरोपी 5 लोगों ने आशुतोष से कार कथित तौर पर ली थी। पहले गिरफ्तार किए गए लोगों में दीपक खन्ना, अमित खन्ना, कृष्ण, मिथुन और मनोज मित्तल शामिल हैं।
गौरतलब है कि कंझावला में रविवार की तड़के अंजलि की स्कूटी को एक कार ने टक्कर मार दी थी और युवती को लगभग 12 किलोमीटर घसीटती हुई ले गई। घटना में युवती की मौत हो गई थी। अदालत ने बृहस्पतिवार को पांचों आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि चार दिन के लिए बढ़ा दी थी। (एजेंसी/वेबदुनिया)
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/pbhyFkt
via IFTTT
Post A Comment
No comments :