एक ही परिवार के 7 लोगों के शव मिले
पुणे. महाराष्ट्र के पुणे जिले की दौंड तहसील के परगांव में एक ही परिवार के सात लोगों के शव मिले हैं। परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। पुलिस को आत्महत्या का मामला लग रहा है। भीमा नदी से सोमवार तक दो महिला-दो पुरुषों सहित चार शव मिले थे। तलाशी के दौरान मंगलवार दोपहर तक तीन और बच्चों के शव मिले। मृतकों में 50 साल के पुरुष से लेकर तीन साल तक के बच्चे शामिल हैं। मछुआरों को 18 जनवरी को नदी में एक महिला का शव मिला था। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। तलाशी के लिए एनडीआरएफ व गोताखोरों की मदद ली गई। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुणे ग्रामीण पुलिस इसकी जांच कर रही है। महिला के साथ मोबाइल फोन, सोना खरीदने की रसीद व चाबी बरामद की गई है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामला आत्महत्या कर लग रहा है, मछुआरों से मिली सूचना पर पुलिस ने शवों पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/2lbBAQY
Post A Comment
No comments :