जोशीमठ से 82 किलोमीटर दूर कर्णप्रयाग में भी दरारों से दहशत, धंस रहे हैं घर
स्थानीय निवासियों का कहना है कि भू धंसाव और भू कटाव के चलते लोगों के घरों में भी दरारें आ रही हैं, जो निरंतर बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि बहुगुणा नगर में NHIDCL और मंडी परिषद द्वारा की गई कटिंग के चलते यह स्थिति बनी है।
लोग का आरोप है कि शासन-प्रशासन को लगातार स्थिति से अवगत कराया गया, लेकिन संकट में घिरे लोगों को संकट से उबारने के लिए कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई। लोगों की मांग है कि भू धंसाव और भू कटाव झेल रहे कर्णप्रयाग नगर के विभिन्न हिस्सों का तत्काल समयबद्ध भूगर्भीय सर्वेक्षण करवाया जाए, जिन क्षेत्रों में ट्रीटमेंट संभव है, वहां अविलंब ट्रीटमेंट की कार्यवाही शुरू की जाए।
लोगों ने मांग की कि जो क्षेत्र रहने योग्य नहीं हैं, वहां लोगों के तत्काल विस्थापन और पुनर्वास का समुचित इंतजाम किया जाए। ट्रीटमेंट करने के दौरान यदि अस्थायी तौर पर विस्थापन करना हो तो उसका उचित इंतजाम किया जाए।
जोशीमठ से 250 किमी दूर भूकंप : उत्तराखंड में रात करीब 2 बजे भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। इसकी तीव्रता 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र जोशीमठ से 250 किलोमीटर दूर था।
Edited by : Nrapendra Gupta
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/I7YiwAZ
via IFTTT
Post A Comment
No comments :