पिंपरी में `कुशल्स फैशन ज्वैलरी` का पहला स्टोर हुआ शुरू
मृणाल ठाकुर ने किया उद्घाटन, ब्राण्ड ने महाराष्ट्र में कदम रखा
पिंपरी : अपनी डिजाइनर फैशन और सिल्वर ज्वैलरी के लिये मशहूर, फैशन ज्वैलरी ब्राण्ड कुशल्स ने महाराष्ट्र में अपना पहला स्टोर खोला है। यह स्टोर पुणे के मोरेवाडी, पिंपरी में स्थित है। इस स्टोर को अभिनेत्री मृणाल ठाकुर ने लॉन्च किया। इस मौके पर कुशल के मार्केटिंग डायरेक्टर अंकित गुलेच्छा और डायरेक्टर्स दीपेश गुलेच्छा, मनीष गुलेच्छा, कल्पेश गुलेच्छा, नंदीश गुलेच्छा, तनसुख राज गुलेच्छा और राजेंद्र गुलेच्छा मौजूद थे ।
1500 वर्गफीट में फैले इस स्टोर के पास एंटीक, कुंदन, ज़िरकॉन, टेम्पल और सिल्वर ज्वैलरी में दस हजार से ज्यादा डिजाइनें हैं। बेहतरीन वातावरण के साथ यह व्यापक कलेक्शन सभी को हर उम्र, अवसर और स्टाइल के लिये ज्वैलरी खरीदने का एक खास अनुभव देता है।
उद्घाटन के दौरान मृणाल ठाकुर ने कहा, “मैं ज्वैलरी को अपने पर्सनल स्टाइल के जरूरी कम्पोनेंट के तौर पर देखती हूँ, इसलिये अपने आउटफिट के साथ जंचने वाले परफेक्ट गहने के बिना मुझे नहीं लगता कि मैं पूरी हूँ। कुशल्स की जो बात मुझे सबसे अच्छी लगती है वह है इनके पास डिजाइनों का एक बड़ा सेलेक्शन होना, उनके पास ट्रैडिशनल से लेकर ट्रेंडी और मॉडर्न तक सभी तरह की ज्वैलरी हैं।
फैशन ट्रेंड्ज़ के साथ चलना मेरे लिये मायने रखता है और हर स्टाइल को पूरा करने वाला कलेक्शन हर मौके पर फैशनेबल और आत्मविश्वास से भरा रहना आसान बना देता है। मुझे ब्राइडल और वेंडिंग का इनका खास सेक्शन पसंद आया।”
कुशल्स फैशन ज्वैलरी के मार्केटिंग डायरेक्टर श्री अंकित गुलेछा ने कहा, “इस महत्वपूर्ण अवसर पर मृणाल ठाकुर के हमारे साथ होने की मुझे बहुत खुशी है। फैशन पर उनकी पैनी नजर रहती है और वह कई तरह के लुक्स, पारंपरिक भारतीय परिधानों से लेकर आज के स्टाइल्स तक में आसानी से ढलने के लिये जानी जाती हैं।
पुणे के लोग ज्वैलरी को पसंद करने और फैशन ज्वैलरी के नये चलन की जानकारी रखने के लिये मशहूर हैं। कुशल्स के कलेक्शंस खासकर फैशन में आगे रहने वाले बाजार के लिये तैयार किये जाते हैं और अब तक सकारात्मकता के साथ अपनाये जाने से हम प्रसन्न हैं। हमें अपने ग्राहकों की मांग के मुताबिक लगातार खास और उच्च-गुणवत्ता की डिजाइनर फैशन ज्वैलरी प्रदान करने की अपनी क्षमता पर पूरा भरोसा है।”
पेचीदा कारीगरी वाले अलग तरह के डिजाइनों के लिये मशहूर कुशल्स को महिलाओं के लिये फैशन ज्वैलरी को नयापन देने पर गर्व है। यह ब्राण्ड अपने विविधता वाले पारंपरिक और आधुनिक डिजाइनों, बेजोड़ उत्पाद गुणवत्ता और भव्य स्टोर्स के लिये जाना जाता है। कोई भी महिला स्टाइलिश और फैशनेबल हो सकती है, इस विश्वास के साथ कुशल्स सारे अवसरों, चाहे ट्रैडिशनल हो, फॉर्मल या कैजुअल, सबके लिये ज्वैलरी का एक संपूर्ण ठिकाना है।
आज देश के 17 शहरो में 51 स्टोर्स के साथ कुशल्स पूरे महाराष्ट्र और भारत में अपनी रिटेल उपस्थिति को तेजी से बढ़ा रहा है। जल्दी ही वे वाकड और विमाननगर में फीनिक्स मॉल में दो स्टोर लॉन्च करेंगे। कुशल्स का परिचालन अभी भारत के बेंगलुरु, हैदराबाद, चेन्नई, चंडीगढ़, आदि शहरों में हो रहा है।
Post A Comment
No comments :