दिव्यांग बच्चों के साथ किया नववर्ष का स्वागत
दिव्यांगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए 'सूर्यदत' की पहल
पुणे: सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स के एजु-सोशियो कनेक्ट इनिशिएटिव के तहत विकलांग बच्चों के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम 'जल्लोश 2023' का आयोजन किया गया. गीत, नृत्य, ढेर सारा खाना और गुब्बारे फोड़ने से दिव्यांग बच्चे अभिभूत हो गए। इस कार्यक्रम का यह तेरहवां वर्ष है।
'सूर्यदत्त' के संस्थापक अध्यक्ष प्रो. डॉ. संजय बी. चोरडिया व लायंस क्लब के पूर्व गवर्नर रमेश शाह ने मेधावी बच्चों की प्रशंसा की। इस अवसर पर सूर्यदत्त ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट्स की उपाध्यक्ष सुषमा चोरडिया, सह उपाध्यक्ष स्नेहल नवलखा, लायंस क्लब के उपाध्यक्ष सुनील चेकर, सामाजिक कार्यकर्ता सीमा दाबके आदि उपस्थित थे। 'सूर्यदत' के छात्रों ने विकलांग बच्चों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने का बीड़ा उठाया है और उन्हें और अधिक सुविधा प्रदान करने के लिए अनुसंधान और प्रयास किए जाएंगे।
सुहास शाहू पाटिल (बधिर) ड्राइंग और पेंटिंग, सुप्रिया दिलीप गायकर (हैंड्स-ऑन) इंटरनेशनल प्लेयर, दीपाली उद्धव हराले (हैंड्स-ऑन) कोच, देवाशीष सापटनेकर (हैंड्स-ऑन) गाना और बजाना, चैतन्य म्हेत्रे (हैंड्स-ऑन), प्रीति राजू सोरटे (हैंड्स-ऑन) नृत्य, योगेश शिंदे (हैंड्स-ऑन) कार्यालय सहायक, जुलेखा शेख (हैंड्स-ऑन) अंतर्राष्ट्रीय एथलीट, पुष्पक सोलंकी (बधिर) जूडो और कराटे, मुस्कान जाकिर शेख (हैंड्स-ऑन) स्केटिंग और संगीत, आशीष नेमाने (हैंड्स-ऑन) कला और खेल, दुर्गेश अमोल कांबले (हैंड्स-ऑन) राष्ट्रीय खिलाड़ि को गणमान्य व्यक्तियों द्वारा सम्मानित किया गया।
प्रो डॉ. संजय चोरडिया ने सभी बच्चों का स्वागत किया। "ईश्वर ने विकलांग बच्चों को एक अलग शक्ति दी है। उन्हें भी सामान्य बच्चों की तरह सब कुछ करने और गरिमा के साथ जीने में सक्षम बनाने के लिए काम करने वाली संस्थाओं का काम सराहनीय है।
इन बच्चों में ऊंचाइयों तक पहुंचने की क्षमता होती है। इस प्रकार के कार्यक्रम उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए उपयोगी हैं। 'सूर्यदत्त' परिवार कर्तव्य की भावना से इन बच्चों के लिए कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहता है। हमें खुशी है कि 'सूर्यदत्त' स्कूल के बच्चों ने भी इन बच्चों की हर संभव तरीके से मदद करने की पहल की है।"
रमेश शाह ने कहा, "लायंस क्लब और सूर्यदत्त संस्थान के माध्यम से विकलांगों के लिए एक अच्छा मंच प्रदान किया जा रहा है। इन बच्चों को 'जल्लोश' कार्यक्रम के माध्यम से अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाता है। सामाजिक जागरूकता के माध्यम से ज्ञान प्रदान करने का कार्य कर रहे प्रो. डॉ. संजय चोरडिया का कार्य मार्गदर्शक है।"
इसमें विभिन्न 12 संस्थानों के 300 विद्यार्थियों व शिक्षकों ने भाग लिया। विद्यार्थियों ने कार्टून, गुब्बारे एवं फोटो का आनंद लिया। बच्चों को कोरोना बचाव किट, मास्क, सैनिटाइजर, लिक्विड सोप आदि का वितरण किया गया। सूर्यदत्त के विद्यार्थियों ने गायन व नृत्य प्रस्तुत किया। सीमा दाबके ने स्वागत परिचय दिया। प्रशांत पितलिया ने संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन किया।
Post A Comment
No comments :