Auto Expo 2023 Maruti Suzuki ने पेश की अपनी इलेक्ट्रिक eVX SUV खूबसूरत डिजाइन के साथ मिलेगी 550 KM की जबर्दस्त रेंज
ऑटो एक्सपो 2023 में मारुति सुजुकी ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कॉन्सेप्ट एसयूवी ‘EVX’ को पहली बार दुनिया के सामने पेश किया। यह ऑटो एक्सपो का सबसे बड़ा आकर्षण रही। कंपनी ने बताया कि कार 2025 तक बाजार में आएगी। कॉन्सेफ्ट eVX एक मिड-साइज इलेक्ट्रिक SUV कॉन्सेप्ट है, जिसे सुजुकी मोटर कॉर्पोरेशन जापान द्वारा डिजाइन और डेवलप किया गया है।
from समाचार https://ift.tt/iIj2q7f
via IFTTT
ALSO READ: Auto Expo 2023: मारुति, MG, BYD, Kia, Hyundai की इलेक्ट्रिक कारों ने मचाया तहलका
कंपनी ने एक्सपो में वैगन-R फ्लेक्स फ्यूल, ब्रेजाS-CNG, ग्रैंड विटारा इलेक्ट्रिक हाइब्रिड, XL6, सियाज, अर्टिगा, ब्रेजा, वैगनआर फ्लेक्स फ्यूल, बलेनो और स्विफ्ट समेत 16 व्हीकल्स की एक वाइड रेंज भी पेश की।ALSO READ: Auto Expo 2023 : MG ने Unveil की 2 पावरफुल इलेक्ट्रिक व्हीकल कार, Next gen Hector की बताई कीमत
सुजुकी की कॉन्सेप्ट ईवीएक्स मध्यम आकार की इलेक्ट्रिक एसयूवी है जिसकी डिजाइन और विकास सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन, जापान ने किया है। इसमें 60 किलोवॉट की बैटरी है और यह एक बार चार्ज करने पर 550 किलोमीटर तक चल सकती है।यहां एक्सपो में कार का अनावरण करते हुए सुजुकी मोटर के प्रतिनिधि निदेशक एवं अध्यक्ष तोशिहिरो सुजुकी ने कहा कि हमारी योजना इसे 2025 तक बाजार में लाने की है।
from समाचार https://ift.tt/iIj2q7f
via IFTTT
Labels
Maharashtra
Post A Comment
No comments :