पहाड़ों पर फिर बर्फबारी, दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, कई राज्यों में सर्दी-कोहरा का डबल अटैक
weather report बीते कुछ दिनों से पूरा उत्तर भारत सर्दी और कोहरे की चपेट में है। पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से मौसम करवट ले सकता है। पहाड़ों पर एक बार फिर से बर्फबारी हो रही है। बीती रात दिल्ली—एनसीआर में बूंदाबांदी हुई है। इससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। वहीं उत्तर भारत सहित कई राज्यों में सर्दी और कोहरे का डबल अटैक जारी है। हालांकि दो दिन में ठंड से राहत मिली थी लेकिन बदलते मौसम की वजह से एक बार फिर से सर्दी तेज हो गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में दिल्ली, यूपी, हरियाणा सहित कई राज्यों में बूंदाबारी होने संभावना है।
दिल्ली-NCR में बूंदाबांदी, तापमान में गिरावट
राजधानी दिल्ली में मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है। बुधवार देर रात दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली—एनसीआर में बादल छाए रहेंगे। न्यूनतम तापमान अब बढ़ने लगा है। तेज हवाओं के साथ हल्कि बूंदाबांदी का दौर जारी है। मौसम विभाग का कहना है कि कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।
कोहरे के कारण 95 ट्रेनें लेट
कोहरे के कारण यातायात पर भी प्रभावित हो रहा है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि कोहरे के कारण 95 ट्रेन देरी से चल रही हैं। वहीं, दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने ट्वीट किया, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर कम दृश्यता में उड़ानों का परिचालन जारी रखने के लिए जरूरी प्रक्रिया चल रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तर भारत में शीतलहर और कोहरे का कहर! कई फ्लाइट्स लेट, ट्रेनें रद्द, इन राज्यों में अलर्ट
शीतलहर-कोहरे को लेकर अलर्ट
पश्चिमी डिस्टर्बेंस की वजह से उत्तर भारत में मौसम करवट बदली है। कल से कई जगह बूंदाबादी होने से तापमान में गिरावट आई है। अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा होने की संभावना है। इसके अलावा पंजाब हरियाणा और दिल्ली में 15 और 16 जनवरी के बीच शीतलहर को लेकर चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अलगे 24 घंटे घने कोहरे को लेकर अलर्ट है।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/9REK1qZ
Post A Comment
No comments :