PM मोदी, HM शाह और CM योगी ने कहा 'गर्व है', विश्व विजेता टीम को ऐसे दी बधाईयां
नई दिल्ली:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप के शुरुआती आयोजन में चैम्पियन बनी भारतीय टीम को रविवार को बधाई दी।
प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ भारतीय टीम को विशेष जीत के लिए बधाई। उन्होंने बेहतरीन क्रिकेट खेली है और उनकी सफलता कई उभरते हुए क्रिकेटरों को प्रेरित करेगी। टीम को उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।’’
शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारत ने दक्षिण अफ्रीका में खेले गये फाइनल में इंग्लैंड का सात विकेट से शिकस्त दी।इस जीत के साथ ही महिला टीम ने किसी भी स्तर पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के वैश्विक खिताब के सूखे को खत्म किया। सीनियर टीम सभी प्रारूपों में तीन मौकों पर विश्व कप के फाइनल में पहुंची है लेकिन हर बार खिताब से दूर रह गयी थी।Congratulations to the Indian Team for a special win at the @ICC #U19T20WorldCup. They have played excellent cricket and their success will inspire several upcoming cricketers. Best wishes to the team for their future endeavours. https://t.co/BBn5M9abHp
— Narendra Modi (@narendramodi) January 29, 2023
आपकी जीत से लाखों लड़कियों के सपनों को पंख मिलेंगे: शाह
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पहली बार आयोजित अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप जीतने पर भारतीय टीम की रविवार को तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इतिहास रचा है और देश को उन पर गर्व है।
भारत ने रविवार को इंग्लैंड पर सात विकेट की शानदार जीत के साथ महिला क्रिकेट में अपना पहला आईसीसी खिताब जीता।शेफाली वर्मा के नेतृत्व वाली टीम ने वह कर दिखाया जिसे उनकी सीनियर टीम करने में अब तक नाकाम रही है।
शाह ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘ भारत की बेटियों ने इतिहास रच दिया। आपने पूरे टूर्नामेंट में उल्लेखनीय ऊर्जा और जुनून दिखाया है। भारत को आप पर गर्व है। आपकी जीत भारत की लाखों युवा लड़कियों के सपनों को पंख देगी।’’भारत ने इंग्लैंड को 17.1 ओवर में 68 रन पर आउट करने के बाद 14 ओवर में तीन विकेट गंवा कर लक्ष्य हासिल कर लिया।India’s daughters create grand history by lifting the first Women’s #U19T20WorldCup.
— Amit Shah (@AmitShah) January 29, 2023
You have shown remarkable energy and passion throughout the series.
India is proud of you. Your triumph gives wings to the dreams of millions of young girls in India.@BCCIWomen https://t.co/gcKvRiIuBr
योगी ने दी महिला अंडर-19 टीम को बधाई
इंग्लैंड को शिकस्त देकर पहला महिला अंडर-19 टी-20 विश्वकप का खिताब अपने नाम करने वाली भारतीय टीम को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने बधाई दी है।
योगी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, “ जय हो। देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक आईसीसी वीमेन अंडर 19 टी-20 वर्ल्ड कप जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई। टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।”जय हो!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 29, 2023
देश की बेटियों ने आज ऐतिहासिक ICC Women's #U19T20WorldCup जीत लिया। पूरी टीम को हार्दिक बधाई!
टीम की अटूट लगन और कड़ी मेहनत से प्राप्त यह ऐतिहासिक उपलब्धि देश-दुनिया की प्रतिभाओं के लिए प्रेरणा है।
खेल के उत्थान और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने वाले योगी ने हाल ही में 26 जनवरी को राजभवन में आयोजित अलंकरण समारोह के अवसर पर विश्व मे भारत को गौरवान्वित करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया था। महिला विश्वकप जीतने वाली महिला टीम में भी अर्चना देवी समेत उत्तर प्रदेश की कुछ अन्य खिलाड़ी शामिल हैं।
from समाचार https://ift.tt/CMPJWhH
via IFTTT
Post A Comment
No comments :