Shaheed Diwas 2023 Quotes: शहीद दिवस पर इन कोट्स-मैसेज के जरिये करें अमर सपूतों को नमन
Shaheed Diwas 2023: भारत में हर साल स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के लिए शहीद दिवस मनाया जाता है। भारत में कई तिथिया जैसे 30 जनवरी, 14 फरवरी, 23 मार्च, 21 अक्टूबर, 17 नवम्बर व 19 नवम्बर शहीद दिवस के रूप में मनाई जाती है। मोहनदास करमचंद गांधी, भारत के स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सैनानियों में से एक थे। 30 जनवरी, 1948 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की बिड़ला हाउस में हत्या कर दी गई थी। बापू की पुण्यतिथि को हर साल शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है। आजादी के रखवालों को, सीमा के पहरेदारों को शायरों ने हमेशा रचनात्मक सम्मान दिया है।
भारत में हर साल इन तारीखों को शहीद दिवस मनाया जाता है-
30 जनवरी : महात्मा गांधी की पुण्यतिथि को शहीद दिवस के रूप में मनाया जाता है।
14 फरवरी : गलवान घाटी में शहीद हुए 41 जवानों की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है।
23 मार्च : भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को इस दिन ब्रिटिश सरकार द्वारा फांसी दी गई थी।
21 अक्टूबर : पुलिस शहीद दिवस या पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है।
24 नवंबर : गुरु तेगबहादुर की याद में शहीद दिवस मनाया जाता है, उन्हें सन 1674 में औरंगजेब ने मृत्युदंड दिया था।
आंख पे ऐनक, हाथ में लाठी,
बापू चलते सीना ताने शान से
दे दी हमें आज़ादी बिना खड्ग-ढाल के,
साबरमती के संत मेरे बापू हैं कमाल के।
सत्य अहिंसा के थे वो पुजारी, कभी ना जिसने हिम्मत हारी
सौंप दी हमें आजादी, जनजन है जिसका आभारी।
बस जीवन में ये याद रखना
सच और मेहनत का सदा साथ रखना
बापू तुम्हारे साथ हैं हर बच्चे के पास हैं
सच्चाई जहां भी है वहां उनका वास है।
खादी मेरी शान है,
कर्म ही मेरी पूजा है
सच्चा मेरा कर्म है,
और हिंदुस्तान मेरी जान है।
भारत के गणतंत्र का सारे जग में है मान,
दशकों से खिल रही भारत की अद्भुत शान,
सब धर्मों को देकर मान, रच गया इतिहास,
इसलिए हर देशवासियों को इसमें है विश्वास।
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिंदा रहूं, इस मातृभूमि के लिए
और जब मरूं तो तिरंगे का कफन चाहिए।
मैं जला हुआ राख नहीं, अमर दीप हूं,
जो मिट गया वतन पर मैं वो शहीद हूं।।
कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है,
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
दे सलामी इस तिरंगे को जिस से तेरी शान हैं,
सर हमेशा ऊंचा रखना इसका जब तक दिल में जान हैं।।
मुकम्मल है इबादत और मैं वतन ईमान रखता हूं
वतन की शान की खातिर हथेली पर जान रखता हूं
क्यों पढ़ते हो मेरी आंखों में नक्शा किसी और का
देशभक्त हूं दिल में हिंदुस्तान रखता हूं
शहीद दिवस पर शहीदों को नमन।।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/xSgFPmh
Post A Comment
No comments :