UP : उन्नाव में काल बनकर दौड़ा डंपर, 2 महिलाओं को रौंदते हुए कार पर पलटा, 6 की मौत
हाईवे पर करीब 3 किलोमीटर तक जाम लग गया। इसमें एक सिपाही जख्मी हो गया। हादसे के बाद पुलिस ने रेस्क्यू कर वाहनों को हटवाया।
अचलगंज थाना क्षेत्र के सुपासी गांव के रहने वाले हरिशंकर की पत्नी के बीमार होने पर कानपुर निजी अस्पताल में भर्ती थी। रविवार 32 वर्षीय बेटा छोटेलाल अपनी मां को देख कर घर वापस लौट रहा था, तभी आजाद मार्ग के पास डम्पर ने बाइक में टक्कर मारने से छोटेलाल की मौके पर मौत हो गई।
हादसे के भाग रहा डम्पर गुजर रही अचलगंज के जालिमखेड़ा गांव निवासी राम आसरे की 45 वर्षीय पत्नी शकुंतला और उसकी 16 वर्षीय बेटी शिवानी को रौंदने के बाद सामने से आ रही कार पर पलट गया। हादसे के समय कार में दबकर अचलगंज थाना क्षेत्र के झाऊखेड़ा गांव निवासी वृद्ध विमलेश तथा उसका 30 वर्षीय बेटा शिवांग उर्फ विक्की और नवाबगंज के रहने वाले दामाद पूरन दीक्षित की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चला कर 6 शवों को पोस्टमार्टम हाउस भिजवा दिया है। उन्नाव पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाना अचलगंज क्षेत्रांतर्गत लखनऊ-कानपुर हाइवे स्थित आजाद मार्ग चौराहा पर घटित सड़क दुर्घटना में 6 लोगों की मृत्यु हुई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। फरार डंपर चालक की तलाश की जा रही है। Edited by Sudhir Sharma
from समाचार https://ift.tt/87hCL4c
via IFTTT
Post A Comment
No comments :