UP में विधान परिषद की पांच सीटों के लिए मतदान समाप्त, मतगणना February 2 को
उत्तर प्रदेश में पांच विधान परिषद सीटों - तीन स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों - के लिए मतदान सोमवार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने यह जानकारी दी। उत्तर प्रदेश विधान परिषद की पांच सीट के लिए सोमवार सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हुआ, जो शाम चार बजे तक चला। निर्वाचन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, तीन स्नातक और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों के लिए सोमवार की सुबह आठ बजे मतदान प्रारंभ हुआ। राज्य के 39 जिलों में हो रहा द्विवार्षिक चुनाव शाम चार बजे समाप्त हुआ।
चुनाव कार्यालय ने बताया कि मतगणना दो फरवरी को बरेली, झांसी, गोरखपुर और कानपुर में होगी। पांच सीटों पर कुल 63 उम्मीदवार मैदान में हैं। इसमें से तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से 44तथा दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 19 हैं। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र, कानपुर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र तथा बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र और इलाहाबाद-झांसी शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र तथा कानपुर शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के लिए मतदान हुआ।
उन्होंने बताया कि गोरखपुर-फैजाबाद संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 43.19 प्रतिशत, कानपुर संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 40.93 प्रतिशत, बरेली-मुरादाबाद संभाग स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में 53.72 प्रतिशत, इलाहाबाद-झांसी संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 75.86 प्रतिशत औरकानपुर संभाग शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र में 68.93 प्रतिशत मतदान हुआ।
इन निर्वाचन क्षेत्रों के लिए जिन जिलों में मतदान हुआ उनमें प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदायूं, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, महाराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी और अंबेडकर नगर शामिल हैं।
अधिकारी के अनुसार, तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख लोग मतदाता थे, जिनमें से 3.93 लाख पुरुष और 2.39 लाख महिला मतदाता थे। दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 5392 मतदाता थेजिनमें से करीब 3505 पुरुष और 1887 से अधिक महिलाएं थे। मतदान पर कड़ी नजर रखने के लिए निर्वाचन आयोग ने हर निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक के अलावा कुल 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट और 234 ज़ोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए थे। सभी मतदान केंद्रों पर सूक्ष्म पर्यवेक्षक तैनात थे और मतदान प्रक्रिया का वीडियो बनाने की व्यवस्था भी की गई थी। कुल 4,941 मतदान कर्मियों को तैनात किया गया था।
from Hindi News - News in Hindi - Latest News in Hindi | Prabhasakshi https://ift.tt/tnC7sKB
via IFTTT
Post A Comment
No comments :