12 किलोमीटर तक कार से घसीटा शव, टोल प्लाजा पर मिला सिर्फ सिर
यमुना एक्सप्रेस वे 112 मांट टोल पर स्विफ्ट कार आगरा से नोएडा जा रही थी। जब यह स्विफ्ट टोल प्लाजा पर कार का टोल देने के लिए रुकी तो वहां तैनात सिक्योरिटी गार्ड कार के पीछे का नजारा देखा तो हतप्रभ रह गया। कार के पिछले हिस्से पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव घिसटता नजर आया। आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की शिनाख्ती का प्रयास किया, लेकिन पहचान न हो सकी। मृतक की जेब से 500 रुपए और टूटा हुआ कीपैड वाला मोबाइल मिला है। पुलिस के मुताबिक शव की हालत बिगड़ी हुई है जिसके चलते शिनाख्त में परेशानी आ रही है। आसपास के गांवों में सूचना दी गई है कि एक व्यक्ति सड़क हादसे का शिकार हुआ है, यदि किसी के घर से कोई मिसिंग है तो पहचान कर लें। वहीं कुछ लोग मृतक को इटावा का रहने वाला बता रहे हैं।
हादसा यमुना एक्सप्रेस वे के माइलस्टोन 106 के आसपास हुआ है, क्योंकि माइलस्टोन 106 पर खून और बॉडी के अवशेष मिले हैं। पुलिस के मुताबिक स्विफ्ट कार वीरेन्द्र सिंह, निवासी संगम विहार, थाना तिगड़ी, दिल्ली चला रहे थे। हादसे के समय गाड़ी के अंदर उनका परिवार बैठा हुआ था।
पुलिस ने वीरेन्द्र सिंह को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ में वीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोहरा बहुत था जिसके चलते उन्हें नहीं पता कि हाईवे पर कोई कार की चपेट में आ गया है। फिलहाल पुलिस ने एक्सीडेंट में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 10 किलोमीटर से अधिक शव घिसटने के कारण वह क्षत-विक्षत हो गया है। यह खौफनाक वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Edited by: Ravindra Gupta
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/GwRr4Ux
via IFTTT
Post A Comment
No comments :