14 फरवरी को ‘काउ हग डे’ मनाएं, भारतीय पशु कल्याण बोर्ड की अपील
पशुपालन और डेयरी विभाग के तहत आने वाले बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि सभी गाय प्रेमी गौ माता की महत्ता को ध्यान में रखते हुए तथा जिंदगी को खुशनुमा और सकारात्मक ऊर्जा से परिपूर्ण बनाने के लिए 14 फरवरी को काउ हग डे मना सकते हैं।
नोटिस में कहा गया है कि गायों को गले लगाने से ‘भावनात्मक संपन्नता’ आएगी और ‘सामूहिक प्रसन्नता’ बढ़ेगी।
इसमें यह भी कहा गया है कि वैदिक परंपराएं ‘पश्चिमी संस्कृति की प्रगति’ के कारण लगभग ‘विलुप्त होने के कगार’ पर हैं और ‘पश्चिमी सभ्यता की चकाचौंध ने हमारी भौतिक संस्कृति तथा विरासत को लगभग भुला दिया है।’अधिकारियों ने बताया कि सक्षम प्राधिकरण की स्वीकृति से नोटिस जारी किया गया है।
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/SICQoTZ
via IFTTT
Post A Comment
No comments :