Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

जेईई मेन जनवरी : 30 सवालों के जवाब पर आपत्ति

- स्टूडेंट्स ने एलन एक्सपर्ट्स से चर्चा करने के बाद दर्ज कराई आपत्तियां

- 12 सवालों को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज


पुणे : एनटीए द्वारा आयोजित जेईई-मेन 2023 जनवरी के प्रश्नपत्र, आंसर की और रिकॉर्डेड रेस्पांस जारी कर दिए गए स्टूडेंट्स ने अपने रिकॉर्डेड रेस्पांस और आंसर की का मिलान किया।


एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट पुणे के सेंटर हेड अरुण जैन ने बताया कि 6 दिनों में 12 पारियों में हुई परीक्षाओं में 30 सवालों के जवाब ऐसे थे जिनके एलन के जवाब कुछ और थे और एनटीए द्वारा जारी की गई आंसर की में जवाब कुछ और दिए गए थे। इसके अलावा कुल 12 सवालों को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया गया था। एलन एक्सपर्ट्स द्वारा प्रश्नपत्र का अध्ययन कर आंसर की तैयार की जा चुकी है। स्टूडेंट्स ने अपनी आंसर की का मिलान किया और अपनी आपत्तियां एनटीए को दर्ज कराई।


सबसे ज्यादा 18 आपत्तियां केमेस्ट्री में

स्टूडेंट्स ने सबसे ज्यादा आपत्तियां केमेस्ट्री के पेपर में जताई है। विद्यार्थियों ने कुल 18 आपत्तियां दर्ज कराते हुए आंसर की को चैलेंज किया। जबकि छह प्रश्नों में बोनस अंक की मांग की गई है। 24 जनवरी को सुबह की पारी में रेजोनेन्स एंड मीजोमेरिक इफेक्ट के प्रश्न को बोनस अंक के लिए चैलेन्ज किया है। जबकि शाम की पारी में को-ऑर्डिनेशन कम्पाउंड के प्रश्न पर आपत्ति दर्ज कराई है।


इस प्रश्न में एलन की आंसर की और एनटीए के आंसर अलग-अलग हैं। इसी प्रकार 25 जनवरी को सुबह की पारी में सॉलिड स्टेट व लिक्विड सॉल्युशन के एक-एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है। शाम की पारी में आयोनिक इक्विलीब्रीयम, थर्मोकैमिस्ट्री व केमिकल काइनेटिक्स के एक-एक प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई है। फिर 29 जनवरी को सुबह की पारी में केमिकल काइनेटिक्स एवं शाम की पारी में पीरियोडिक टेबल के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई है।


वहीं 30 जनवरी को सुबह की पारी में मोल कंसेप्ट्स में आपत्ति दर्ज कराई जबकि शाम की पारी में को‘ऑर्डिनेशन कैमिस्ट्री के प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है। इसके बाद 31 जनवरी को शाम की पारी में थैरेप्यूटिक एक्शन ऑफ डिफरेन्ट क्लासेज ऑफ ड्रग्स एवं आयोनिसेशन एन्थेल्पी के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई है।


वहीं एक फरवरी को सुबह की पारी में हाइड्रोकॉर्बन के एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है। जबकि शाम की पारी में बॉयोमोलीक्यूल्स, केमिकल इक्विलीब्रीयम, मेटलर्जी के प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई है एवं इलेक्ट्रोकैमिस्ट्री के एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है।


मैथेमेटिक्स में 9 प्रश्नों पर आपत्ति

स्टूडेंट्स ने मैथेमेटिक्स के पेपर में 9 प्रश्नों पर आपत्तियां दर्ज कराई है। जिसमें 25 जनवरी को शाम की पारी में लिमिट्स टॉपिक एवं 29 जनवरी को सुबह की पारी में प्रोबेबिलिटी के एक प्रश्न में बोनस अंक की मांग की गई है। इसी प्रकार शाम की पारी में लॉजिकल रीजनिंग के एक प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही बोनस अंक की मांग की गई है।


फिर 30 जनवरी को शाम की पारी में इनवर्स ट्रिग्नोमेट्री फंक्शन एवं 31 जनवरी को सुबह की पारी में मैथेमेटिकल रीजनिंग के एक प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है। जबकि एक फरवरी को शाम की पारी में कॉम्पलेक्स नंबर, वेक्टर्स व थ्री डी कॉर्डिनेट ज्योमेट्री में बोनस अंक की मांग एवं डेफिनेट इंटीग्रेशन के एक प्रश्न में आपत्ति दर्ज कराई गई है।


फिजिक्स में मात्र तीन आपत्तियां

स्टूडेंट्स ने फिजिक्स के पेपर में मात्र तीन प्रश्नों में आपत्तियां दर्ज कराई है। जिसमें 30 जनवरी को सुबह की पारी में करंट इलेक्ट्रिसिटी एवं प्रेक्टिकल फिजिक्स के प्रश्नों में आपत्ति दर्ज कराई है। इसी प्रकार एक फरवरी को शाम की पारी में वर्क एनर्जी पॉवर के एक प्रश्न में स्टूडेंट्स ने आपत्ति दर्ज कराई है।

Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]