कला को 'प्रणाम': Bank से e-waste इकट्ठा कर बनाई 10 फीट ऊंची 'Matraka'
कानपुर. बैंकों में खराब पड़े 250 से अधिक कंप्यूटर और 200 मदरबोर्ड, तार आदि इकट्ठा कर जयपुर के कलाकार मुकेश कुमार ज्वाला ने इनसे 10 फीट ऊंची प्रतिमा तैयार की है। इसमें 9,000 से अधिक स्क्रू और 15,000 रिवेट का भी उपयोग किया गया, जिन्हें कबाड़ कंप्यूटरों से निकाला गया था। इस ई-वेस्ट को रिसाइकिल कर प्रतिमा का रूप दिया गया है। कानपुर (यूपी) में भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की माल रोड शाखा के प्रवेश द्वार के पास स्थापित की गई 'मातृका' (Matraka) प्रतिमा पांच फीट ऊंचे प्लेटफॉर्म पर हाथ जोड़कर बैठी 'एक महिला' की है। उसके चेहरे पर एसबीआई का 'लोगो' है। 'मातृका' का अर्थ है स्त्री या क्रिएटर।
मुकेश के अनुसार, उन्होंने अपनी टीम के साथ एक महीने में इस प्रतिमा को तैयार किया। इसे बनाने में इस्तेमाल किया गया ई-वेस्ट एसबीआई की विभिन्न शाखाओं से एकत्रित किया गया। इसमें 250 से अधिक कंप्यूटर से निकला कबाड़ इस्तेमाल किया है। इनमें एसएमपीएस (स्विच्ड मोड पावर सप्लाई), रैम, माउस, केबल, मॉडेम कार्ड, एल्युमिनियम पुर्जे, कीबोर्ड और डीवीडी राइटर्स आदि भी शामिल हैं।
from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/mpkDPQa
Post A Comment
No comments :