Pune

[Pune][bleft]

Maharashtra

[Maharashtra][bleft]

National

[National][bleft]

International News

[International][bleft]

Editor's picks

[Editor's pick][bleft]

राजस्थान पुलिस की बर्बरता, आरोपी की गर्भवती पत्नी से मारपीट की, नवजात की मौत

नूहं (हरियाणा)। हरियाणा पुलिस गोरक्षकों द्वारा 2 लोगों के अपहरण और हत्या के मामले में आरोपी की मां की उस शिकायत की जांच कर रही है जिसमें उसने दावा किया है कि छापेमारी करने आए राजस्थान पुलिस के कर्मियों ने उसकी गर्भवती बहू से मारपीट की जिससे उसका गर्भपात हो गया।

 

मोनू मानेसर के नेतृत्व वाले गोरक्षा समूह के सदस्य श्रीकांत पंडित की मां दुलारी देवी ने आरोप लगाया है कि पुलिस जबरन उसके 2 बेटों का उठा ले गई है। राजस्थान पुलिस ने कथित तौर पर बजरंग दल से जुड़े इस मामले में 5 लोगों को नामजद किया है। मोनू और पंडित उन चार लोगों में शामिल हैं जो राजस्थान के भरतपुर से कथित तौर पर 2 लोगों के अपहरण के मामले में आरोपी हैं जिनके शव जली हुई हालत में हरियाणा के भिवानी में गुरुवार को मिला था।

 

नूह के पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया कि दुलारी देवी की शिकायत मिली है और मामले की जांच की जा रही है। देवी ने आरोप लगाया है कि राजस्थान पुलिस की टीम ने महिलाओं सहित उनके परिवार के सदस्यों के साथ शुक्रवार की सुबह मारपीट की। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि राजस्थान पुलिस के करीब 40 कर्मी जबरन घर में घुस गए और श्रीकांत के बारे में पूछने लगे।

 

महिला ने दावा किया कि जब मैंने कहा कि मेरा बेटा घर पर नहीं है तो उन्होंने मेरी और बेटे की गर्भवती पत्नी कमलेश की पिटाई की। उन्होंने गालीगलौज की और मेरे 2 बेटों विष्णु और राहुल को अपने साथ ले गए। हमें अब भी पता नहीं कि उन्हें कहा ले जाया गया है।

 

देवी ने कहा कि उनकी बहू का गर्भ नौ महीने का हो चुका था। उन्होंने बताया कि पुलिस कर्मियों ने श्रीकांत की पत्नी के पेट में लात मारी जिससे उसके पेट में दर्द हुआ। उसे मंडी खेड़ा के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से उसे नलहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया जहां मृत बच्चा पैदा हुआ। महिला ने दावा किया कि उसकी बहू अब भी गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती है।

 

दुलारी ने मांग की कि मेरे दोनों बेटों विष्णु और राहुल को बरामद किया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहचान गुप्त रखते हुए बताया कि नवजात को बिना पोस्टमार्टम के दफना दिया गया। इस स्थिति में पहले जांच की जरूरत है।

 

उल्लेखनीय है कि भरतपुर जिले में पहाड़ी तहसील के घाटमीका गांव के रहने वाले नासीर (25) और जुनैद (35) के जले हुए शव गुरुवार को भिवानी के लोहारू में जले हुए वाहन में मिले थे। इन दोनों का बुधवार को कथित रूप से अपहरण कर लिया गया था। राजस्थान पुलिस ने परिवार के सदस्यों की ओर से दर्ज करवाई गई शिकायत पर नामजद 5 लोगों में से एक को गिरफ्तार किया है।(भाषा)



from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/apcfN49
via IFTTT
Post A Comment
  • Blogger Comment using Blogger
  • Facebook Comment using Facebook
  • Disqus Comment using Disqus

No comments :


Business News

[Business][twocolumns]

Health

[Health][twocolumns]

Technology

[Technology][twocolumns]

Entertainment

[Entertainment][twocolumns]