Maharashtra : देवेन्द्र फडणवीस का बड़ा खुलासा, 2019 में अजीत पवार संग सरकार बनाने में NCP प्रमुख शरद पवार की भी थी सहमति
उन्होंने कहा कि हमारे पास राकांपा की ओर से प्रस्ताव आया था कि उन्हें एक स्थिर सरकार की जरूरत है और हमें मिलकर ऐसी सरकार बनानी चाहिए। हमने आगे बढ़ने और बातचीत करने का फैसला किया। बातचीत शरद पवार से हुई। फिर चीजें बदल गईं। आपने देखा कि चीजें कैसे बदलीं।
‘टीवी-9’ समाचार चैनल द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान फडणवीस ने कहा कि पूरी निष्पक्षता के साथ मैं कहना चाहता हूं कि अजित पवार ने मेरे साथ ईमानदारी से शपथ ली... लेकिन बाद में उनकी (राकांपा की) रणनीति बदल गई।
फडणवीस की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए शरद पवार ने कहा कि मुझे लगा कि देवेंद्र एक संस्कारी और सज्जन व्यक्ति हैं। मुझे कभी नहीं लगा कि वे झूठ का सहारा लेंगे और इस तरह का बयान देंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 105 सीट पर जीत हासिल की थी, जिसके नतीजे 24 अक्टूबर, 2019 को घोषित हुए थे। भाजपा के साथ गठबंधन में रही शिवसेना ने 56 सीट पर जीत हासिल की थी।
गठबंधन के पास सरकार बनाने के लिए पर्याप्त सीट होने के बावजूद, दोनों सहयोगी दलों के बीच मुख्यमंत्री का पद किसको मिलेगा, इसको लेकर विवाद हो गया, जिसके परिणामस्वरूप शिवसेना ने कांग्रेस और राकांपा के साथ मिलकर सरकार बनाने के लिये बातचीत शुरू की।
कोई नतीजा नहीं निकलने पर केंद्र ने 12 नवंबर को महाराष्ट्र में राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया। शिवसेना, कांग्रेस और राकांपा ने गठबंधन बनाने के लिए बातचीत जारी रखी और बाद में शरद पवार ने घोषणा की कि उद्धव ठाकरे को सर्वसम्मति से नई सरकार का नेतृत्व करने के लिए चुना गया है।
इस तरह, 23 नवंबर की सुबह फडणवीस और अजित पवार का शपथ ग्रहण समारोह एक आश्चर्य के रूप में आया। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
from मुख्य ख़बरें https://ift.tt/YnU9uRD
via IFTTT
Post A Comment
No comments :